एकदिवसीय विश्व कप 2023 में सोमवार (6 नवंबर) को एक अत्यंत दुर्लभ विवाद सामने आया है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट दिया गया। दरअसल, मैथ्यूज क्रीज पर जाने के बाद बिना एक भी बॉल खेले आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने, वो भी बिना कोई गेंद फेंके। संभवतः 146 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार कोई बल्लेबाज टाइम आउट हुआ है।
श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस प्रकार दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट होने के बाद बेहद निराश नजर आये। बांग्लादेशी कप्तान साकिब अल हसन की अपील पर अंपायर ने मैथ्यूज को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। दरअसल, एक बल्लेबाज के आउट होने के बाद दूसरे बल्लेबाज के मैदान पर आने और कम से कम एक गेंद का सामना करने के लिए अधिकतम जो समय सीमा है, मैथ्यूज ने उसे पार कर दिया था।
Dramatic scenes in Delhi with Angelo Mathews becoming the first batter to be timed out in international cricket 👀
Details 👉 https://t.co/Nf8v8FItmh#BANvSL #CWC23 pic.twitter.com/VwjFfLHOQp
— ICC (@ICC) November 6, 2023
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर श्रीलंका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। 24वें ओवर की दूसरी गेंद पर सदीरा समरविक्रमा कैच आउट हुए। इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज को बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आना था। वह मैदान में आए, लेकिन उससे ठीक पहले उनके हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया। जिसके चलते वह ऐसा नहीं कर पाए।
हेलमेट टूटते ही मैथ्यूज ने तुरंत मुड़कर अपने साथियों से हेलमेट मंगा लिया, लेकिन इसी बीच शाकिब ने अपील कर दी। जिसके चलते अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया। क्रिकेट विशेषज्ञों के अनुसार, किसी बल्लेबाज के आउट होने के बाद उसके स्थान पर आए नए बल्लेबाज को तीन मिनट के भीतर पहली गेंद का सामना करना पड़ता है।
इसके साथ ही बल्लेबाज को तय समय सीमा के भीतर क्रीज पर भी पहुँचना होता है। ये समय सीमा 3 मिनट की है, लेकिन मैथ्यूज गलत हेलमेट लेकर मैदान पर आ गए और तय समय के भीतर वो पहली गेंद नहीं खेल सके। स्टार स्पोर्ट्स के कॉमेंटेटर्स ने ऑन एयर बताया, कि अगर मैथ्यूज अंपायर को बताकर हेलमेट बदलते, तो शायद बच जाते।