मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में 8-9 दिसंबर को होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मलेन 2023 की सफलता के लिए लगातार देश-विदेश का दौरा कर रहे है। इसी क्रम में सीएम धामी की अध्यक्षता में साेमवार (6 नवंबर 2023) को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में निवेशकों के साथ उत्तराखंड राज्य में निवेश के लिए बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश सरकार ने फिल्म इंडस्ट्री समेत अन्य क्षेत्रों में नये निवेश प्रस्ताव पर करार किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साेमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुंबई में देश के प्रमुख उद्योग समूहों के साथ बैठक की और उनके साथ उत्तराखंड में निवेश की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। सीएम धामी ने कहा, कि मुंबई देश की आर्थिक राजाधानी ही नहीं, बल्कि भारत के विकास की अनूठी कहानी का एक प्रमुख हिस्सा है। उन्होंने कहा, कि जहां मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है, वहीं उत्तराखंड देश की आध्यात्मिक राजधानी है।
मुम्बई में ‘इन्वेस्ट इन उत्तराखण्ड’ मिशन के अंतर्गत आयोजित रोड शो में सम्मिलित होकर प्रमुख उद्योग समूहों के साथ बैठक की। इस अवसर पर निवेशकों को आगामी 8-9 दिसम्बर को आयोजित होने वाले ‘ग्लोबल इन्वेस्टर समिट’ हेतु आमंत्रित किया।
उत्तराखण्ड निवेश के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में तेजी… pic.twitter.com/7veXvgRAQO
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 6, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चर्चा के दौरान कहा, कि जिस तरह किसी भी राष्ट्र के विकास के लिए आधुनिक तकनीक तथा प्रबंधकीय कौशल आवश्यक है, उसी तरह आध्यात्मिक शक्ति एवं शांति भी बेहद जरूरी है। सीएम धामी ने बताया, कि उत्तराखंड ने जीएसडीपी को आगामी 5 सालों में दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस क्रम में सशक्त उत्तराखण्ड मिशन प्रारंभ किया गया है। उत्तराखण्ड ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट-2023 भी इसी मिशन का एक विशिष्ट हिस्सा है।
सीएम धामी ने कहा, उत्तराखंड में उद्योग लगाने के लिए अनुकूल वातावरण है। हम लोग आप सभी को आमंत्रित करने के लिए आए है। आपके बीच में आने से पहले हम सभी पॉलिसी बना कर आए है। आपके बीच से जो सुझाव आयेंगे, उन्हें भी अमल में लाया जाएगा। उन्होंने कहा, कि हमारा उद्देश्य सिर्फ आपको आमंत्रित करना नहीं है, बल्कि आपके सहयोगी के रूप में काम करना है। आपके उद्योग चलते रहें, उसके लिए सरकार भी आपके साथ कार्य करेगी।
वहीं इससे पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुंबई स्थित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पहुंच कर स्टॉक एक्सचेंज में संचालित गतिविधियों का अवलोकन किया। सीएम धामी ने देहरादून में होने वाले उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अधिकारियों को आमंत्रित किया। इस अवसर पर एनएसई की सांकेतिक बेल बजाकर अपनी उपस्थिति दर्ज की।
मुंबई दौरे के दूसरे दिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पहुंच कर NSE के अधिकारियों से निवेश संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए उन्हें आगामी दिसंबर माह में देहरादून में आयोजित होने वाले उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित किया।
एक विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत… pic.twitter.com/x44XiUQtPy
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 6, 2023
मुख्यमंत्री ने कहा, कि राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा उद्योगों के अनुकूल नीतियां बनाई गई है। उन्होंने कहा, कि उत्तराखंड में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने की अनेक संभावनाएं है। उन्होंने कहा, कि राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ ही रोजगार के क्षेत्र में युवाओं को अधिक से अधिक अवसर मिले, इस दिशा में कार्य किए जा रहे है।