देवभूमि उत्तराखंड अगले साल 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा। गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों के समापन पर भारतीय ओलंपिक संघ ने खेल मंत्री रेखा आर्य और उत्तराखंड ओलंपिक संघ को अपना ध्वज सौंपा। खेल मंत्री रेखा आर्या ने राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखंड को दिए जाने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा, कि राज्य सरकार के कुशल नेतृत्व में अब उत्तराखंड खेल भूमि बनने की ओर अग्रसर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार (9 नवंबर 2023) को गोवा में समाप्त हुए राष्ट्रीय खेल के पश्चात उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के द्वारा उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या ने आईओए का अधिकृत ध्वज को ग्रहण किया। इस अवसर पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा, “बेहद खुशी की बात है, जब हम अपना राज्य स्थापना दिवस मना रहे है, उसी दिन हमें यह सम्मान प्राप्त करने का अवसर मिला है।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी, “आज राज्य स्थापना दिवस के सुअवसर पर माननीय उपराष्ट्रपति महोदय श्री जगदीप धनकड़ जी के कर कमलो से हमारी देवभूमि उत्तराखण्ड में आयोजित होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलो के आधिकारिक ध्वज को प्राप्त करने का सौभाग्य मिला।”
#ऐतिहासिक_क्षण 🇮🇳
आज #राज्य स्थापना दिवस के सुअवसर पर माननीय उपराष्ट्रपति महोदय श्री @Jagdeepdhankad जी के कर कमलो से हमारी #देवभूमि उत्तराखण्ड में आयोजित होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलो के आधिकारिक ध्वज को प्राप्त करने का सौभाग्य मिला!मुझे यह बताते हुए बड़ा ही हर्ष हो रहा है… pic.twitter.com/c7tan94Z85
— Rekha Arya (@rekhaaryaoffice) November 9, 2023
खेल मंत्री ने कहा, “मुझे यह बताते हुए बड़ा ही हर्ष हो रहा है, कि हमारी देवभूमि उत्तराखण्ड अगले वर्ष राष्ट्रीय खेलों का आयोजन करने जा रही है जिसके लिए समस्त देवभूमि वासी सदैव तैयार है। साथ ही खेल मंत्री होने के नाते मैं आप सभी को यह विश्वास दिलाती हूँ कि खेल और खिलाड़ियों के हितों के लिए मैं सदैव तत्पर रहूँगी।”
खेल मंत्री ने कहा, देवभूमि के लिए यह ऐतिहासिक पल है। उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का दिव्य एवं भव्य आयोजन किया जाएगा। इसके लिए हम पूरी तरह से तैयार है। खेल मंत्री ने राज्य को राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की मेजबानी मिलने के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा, कि राज्य के यह उपलब्धि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किये गए प्रयासों से ही मिल पाई है।
खेलमंत्री ने कहा, हमारा प्रयास है, कि हम देवभूमि को खेल भूमि बनाएं। इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है। खेल और खिलाड़ियों के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही है। जिनके माध्यम से हमारे खिलाड़ी आगे बढ़ रहे है। खेल मंत्री ने सभी प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा, “उन्हें विश्वास है, कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड अग्रणी राज्य बनेगा और यहां की जनभावनाओं के अनुरूप काम करेगा।”
उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह ने बताया, कि उत्तराखंड को भारतीय ओलंपिक संघ का ध्वज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा द्वारा सौंपा गया। गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, खेल मंत्री गोविंद गौड़े, जीटीसीसी अध्यक्ष अमिताभ शर्मा, विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।