रविवार 12 नवंबर 2023 को दीपावली के पर्व पर रामनगरी अयोध्या में एक नया कीर्तिमान बनेगा। अयोध्या में 24 लाख दीयों के साथ ही रामनगरी के 51 घाट दीपों के प्रकाश से जगमगाएँगे। श्रीरामजन्मभूमि मार्ग को भी इस पावन पर्व पर भिन्न-भिन्न प्रकार के पुष्पों से सजाया गया है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस दीवाली को विशेष बनाने के लिए रविवार को 153 करोड़ रुपए की विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
#UttarPradesh government will aim for 6th #GuinnessWorldRecord by lighting 21 lakh earthen lamps or Diyas on #Deepotsav today at 51 ghats of #Ayodhya including Ram Ki Paidi. pic.twitter.com/zbiyzbiDPX
— All India Radio News (@airnewsalerts) November 11, 2023
समाचार एजेंसी ANI की एक्स पोस्ट के अनुसार, इस दीवाली अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव में यूपी सरकार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में हैं। इस समारोह में अलग-अलग स्थानों से श्रद्धालु आएँगे, जिनमें झारखंड के पाकुर जिले के 48 जनजातीय समुदाय के लोग भी शामिल है।
24 lakh diyas at 51 ghats: Ayodhya aims to set 'World Record'; Tribals from Jharkhand to take part in Deepotsav
Read @ANI Story | https://t.co/tnfYujw0Qa#Deepotsav2023 #Ayodhya #Jharkhand pic.twitter.com/SrJUbek3SI
— ANI Digital (@ani_digital) November 11, 2023
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये जनजातीय लोग पर्वतीय इलाकों में निवास करते है और दीपोत्सव में शामिल होने ये नंगे पाँव रामनगरी आने वाले है। इन्हें झारखंड प्रदेश का श्रीराम जानकी चैरिटेबल सर्विस ट्रस्ट अयोध्या दीपोत्सव में सम्मिलित होने भेजेगा। इनके अलावा 50 देशों के अतिथि भी इस समारोह में आएँगे। इसके साथ ही लगभग 25 हजार स्वयंसेवक भी दीपोत्सव में प्रतिभाग करेंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके अलावा अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखा गया है। पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। पटाखों की दुकानें भी शहर से दूर खुले स्थान पर लगवाई गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने मीडिया को बताया, कि हर बार की तरह इस बार भी दीपोत्सव का त्योहार बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।
The Uttar Pradesh government plans to set a new Guinness World Record in Ayodhya during this Deepotsav. The goal is to illuminate over 24 lakh diyas at 51 ghats, with the administration making detailed arrangements for the event.@MalhotraShivya with more inputs pic.twitter.com/S3e5U6SaOu
— TIMES NOW (@TimesNow) November 11, 2023
बता दें, कि रविवार (12 नवंबर 2023) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वनटांगिया समाज के लोगों के साथ दीवाली का उत्सव मनाने जा रहे है। वनटांगिया गाँव जंगल तिकोनिया नंबर तीन में आयोजित दीपोत्सव के दौरान सीएम योगी लगभग 153 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इनमें मुख्यमंत्री जनपद के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के गाँवों से संबंधित 91 करोड़ की 32 परियोजनाएँ का लोकार्पण और 62 करोड़ की लागत वाली 20 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल होगा।