पाकिस्तान की टीम ने आखिरकार वर्ल्ड कप 2023 से अपना बोरिया बिस्तर समेट लिया है। शनिवार 11 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 337 रन बनाए। गौरतलब है, कि पाकिस्तान को अंतिम चार में पहुंचने के लिए 6.2 ओवर (38 गेंद) में यह मैच जीतना था, लेकिन बाबर आजम की टीम 6.4 ओवर में दो विकेट पर सिर्फ 30 रन ही बनाने में कामयाब रही।
वर्ल्ड कप 2023 से पाकिस्तान के बाहर होने के बाद अंतिम चार में पहुंचने वाली चार टीमें तय हो गई है। अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
Pakistan's World Cup campaign comes to an end..!
Knocked out of the tournament.!
NZ qualified for Semi-Finals#PAK #NZ #IND #ODI #SA #AUS #WC2023 #WorldCup #CricketBook pic.twitter.com/TQjwceqIUQ
— Cricket Book (@cricketbook_) November 11, 2023
पाकिस्तान के बाहर होने से न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। गौरतलब है, कि वर्ल्ड कप के लगातार तीसरे संस्करण में पाकिस्तान सेमीफाइनल में नहीं खेलेने से महरूम रह जायेगा। बता दें, विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच लगातार दूसरे संस्करण में सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 2019 में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम विपक्षी टीमों पर कहर बन कर टूट रही है और टूर्नामेंट में अजेय बनी हुई है।