मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार (11 नवंबर 2023) की शाम दीपावली की पूर्व संध्या पर चकराता रोड स्थित कुम्हार मंडी पहुंचे। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर कुम्हारों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान सीएम धामी ने कुछ बुजुर्ग कुम्हारों को फूलमाला पहनकर सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री धामी ने लोगों से स्थानीय उत्पाद खरीदने का आह्वान करते हुए कहा, कि इसे बढ़ावा देंगे, तो देश को विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्था बनने से कोई रोक नहीं सकता।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी, “छोटी दीपावली के शुभ अवसर पर कुम्हार मंडी पहुँचकर शिल्पकारों से भेंट की और उन्हें दिवाली के पावन पर्व की शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर उनसे मिट्टी के दीये एवं अन्य लोकल उत्पादों का क्रय कर इसका भुगतान UPI डिजिटल पेमेंट के माध्यम से किया।”
छोटी दीपावली के शुभ अवसर पर कुम्हार मंडी पहुँचकर शिल्पकारों से भेंट की और उन्हें दिवाली के पावन पर्व की शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर उनसे मिट्टी के दीये एवं अन्य लोकल उत्पादों का क्रय कर इसका भुगतान UPI डिजिटल पेमेंट के माध्यम से किया।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के… pic.twitter.com/V4BKKrcxvO
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 11, 2023
सीएम धामी ने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में आज भारत डिजिटल लेनदेन के क्षेत्र में विश्व का अग्रणी देश है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने इस बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम में त्योहारों पर स्थानीय उत्पादों का अधिक से अधिक क्रय करने का आह्वान किया था। आइए, हम सभी स्थानीय उत्पादों का क्रय करने का संकल्प लें और ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र को आत्मसात् कर इस अभियान में अपना योगदान दें।”
पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते कहा, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘वोकल फॉर लोकल’ को स्थान मिला है व पहचान बढ़ी है। उन्होंने कहा, कि स्थानीय उत्पादन बनाने वाले कुम्हार मंडी के लोग त्योहार पर सभी घरों को सजाने के लिए परिश्रम करते है। आज इसे बड़े बाजार के रूप में लगाया गया है।
सीएम धामी ने कहा, देश में भी स्थानीय उत्पाद बनाकर रखे जा रहे है। हम सभी का कर्तव्य है, कि हम इन्हें खरीद व स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दें। इससे देश की आर्थिकी बढ़ेगी।