पाकिस्तान में अज्ञात हमालवरों द्वारा जैश के आतंकियों को निशाना बनाने का सिलसिला जारी है। ताजा मामले में कराची में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी की अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी है। मृतक आतंकी का नाम मौलाना रहीमुल्ला तारिक बताया जा रहा है, जो जैश के संस्थापक मसूद अजहर का करीबी था। मौलाना तारिक अक्सर भारत विरोधी जलसों में भड़काऊ बयान देता था। घटना के समय मौलाना तारिक भारत विरोधी एक रैली में हिस्सा लेने जा रहा था।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार को कराची के ओरंगी टाउन इलाके में कुछ भारत विरोधी कट्टरपंथियों ने एक रैली का आयोजन किया था। इस जलसे में भारत में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का टॉप आतंकवादी मौलाना रहीमुल्ला तारिक को मुख्य वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया गया था। जलसे में हजारों की संख्या में भारत विरोधियों की भीड़ उमड़ी थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस जलसे में शामिल होते ही मौलाना रहीमुल्ला तारिक को भीड़ में मौजूद किसी अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी। पुलिस का कहना है, कि गोली बेहद करीब से चलाई गई है। गोली चलने से जलसे में भगदड़ मच गई। मौके पर पहुँची पुलिस मौलाना तारिक को गंभीर हालत में अस्पताल ले गई। जहां अस्पताल में डॉक्टरों ने मौलाना को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है, मौलाना के सर पर गोली मारी गई है।
JeM Terrorist Maulana Raheem Ullah Tariq Shot Dead In Karachi pic.twitter.com/IGrilN8jlL
— Gulistan News (@GulistanNewsTV) November 13, 2023
गौरतलब है, कि पिछले कुछ वक्त से पाकिस्तान में भारत के कई मोस्ट वांटेड आतंकी अज्ञात हमलावरों की गोलियों का शिकार हो चुके है। इसी महीने पाक के खैबर पख्तून्ख्वां इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अकरम खान उर्फ अकरम गाजी को अज्ञात हमलावरों ने ढ़ेर कर दिया था। वहीं इसी साल मार्च में हिजबुल मुजाहिदीन के एक शीर्ष कमांडर को रावलपिंडी में अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भून दिया था। इसके साथ ही फरवरी 2023 में कराची में अल-बद्र मुजाहिदीन के पूर्व कमांडर सैयद खालिद रजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।