कुछ दिनों पहले डीपफेक (DeepFake) AI तकनीक से से बनाये गए दक्षिण भारतीय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और काजोल के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (17 नवंबर 2023) को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक के गलत उपयोग को लेकर चिंता व्यक्त की है। पीएम मोदी ने कहा, कि मीडिया को इस संकट को लेकर लोगों को आगाह और शिक्षित करना चाहिए।
The deepfake videos have become a matter of deep concern in the society.
The way deepfakes are spreading in the era of Artificial Intelligence is a big crisis!
Through our programmes, we should ensure educating people about what deepfake is, how big a crisis it can turn out to… pic.twitter.com/yFm0ymppvF
— BJP (@BJP4India) November 17, 2023
भाजपा के दिवाली मिलन कार्यक्रम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, ‘वोकल फॉर लोकल’ के आह्वान को लोगों का समर्थन मिला है। इस एक सप्ताह में 4.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का करोबार हुआ है। ये देश के लिए बहुत बड़ी बात होती है, इससे हर छोटे-मोटे व्यक्ति की कमाई होती है। मैं इसी ताकत के आधार पर कहता हूं कि हम ‘विकसित भारत’ के संकल्प को सफलतापूर्वक आगे बढ़ा सकते हैं
'वोकल फॉर लोकल' के आह्वान को लोगों का समर्थन मिला है। इस एक सप्ताह में 4.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का करोबार हुआ है। ये देश के लिए बहुत बड़ी बात होती है, इससे हर छोटे-मोटे व्यक्ति की कमाई होती है।
मैं इसी ताकत के आधार पर कहता हूं कि हम 'विकसित भारत' के संकल्प को सफलतापूर्वक… pic.twitter.com/kIqJtYATs5
— BJP (@BJP4India) November 17, 2023
बता दें, कि कुछ हफ्ते पहले इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब समेत अन्य सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को 24 घंटे के अंदर डीपफेक कंटेंट हटाने के निर्देश दिए थे। इसको लेकर केंद्र सरकार ने स्पष्ट कहा है, कि ऐसा न करने पर इन प्लेटफॉर्म पर भारतीय कानूनों के अंतर्गत आपराधिक और न्यायिक कार्रवाई की जाएगी।
हाल ही में मुंबई फिल्म जगत की अभिनेत्रियों से लेकर अन्य हस्तियां डीपफेक AI तकनीक के दुरुपयोग की शिकार हुई हैं। रश्मिका मंदाना, सारा तेंदुलकर, कैटरीना कैफ, ऐश्वर्या राय के बाद अब काजोल की डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। इन वीडियो को AI डीपफेक तकनीक से एडिट किया गया था, जिससे असली और नकली का भेद कर पाना थोड़ा कठिन होता है।