आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 6 विकेट से हराकर चैंपियन बन गया है। इस हार ने 2003 वर्ल्ड कप फाइनल की याद ताजा कर दी, जिसमें 20 साल पहले कंगारुओं ने भारत को 125 रन से हराया था। इस फाइनल मैच में भारतीय बल्लेबाजों से दमदार खेल की उम्मीद थी, लेकिन भारतीय टीम 240 रन ही बना सकी और वह इस वर्ल्ड कप में पहली बार ऑलआउट हुई।
भारत के बल्लेबाजों में विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव ने कुल मिलाकर निराश किया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 240 रन पर ऑलआउट हो गई। 241 रन का टारगेट ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ट्रैविस हेड ने 137 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए। इससे पहले, मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट झटके, जबकि कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को 2-2 विकेट मिले। ट्रैविस हेड प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
उल्लेखनीय है, कि इस वर्ल्ड कप में भारत ने लगातार 10 मैच जीते थे, लेकिन 11वां मैच जीतने से चूक गया। भारत की इस हार के लिए टीम और कप्तान के कई फैसले को जिम्मेदार माना जा रहा है। इस अहम मैच में पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन गिल और श्रेयस के असफल होने पर राहुल और कोहली ने पारी को संभाला, लेकिन जब कोहली आउट हुए, तो बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव को आना था, लेकिन रोहित ने बल्लेबाजी क्रम बदल दिया और जडेजा को बल्लेबाजी के लिए भेज दिया।
जडेजा 22 गेंद में कुल नौ रन बनाकर आउट हो गए। इससे केएल राहुल पर भी अतिरिक्त दबाव बढ़ा और भारत की रन गति थम सी गई। इसके बाद में जब सूर्यकुमार बल्लेबाजी के लिए आए तो उनका साथ देने के लिए दूसरे छोर पर कोई सक्षम बल्लेबाज नहीं था। सूर्यकुमार बेहद संभलकर खेलते रहे और अंत में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हुए। उन्होंने 28 गेंद में 18 रन बनाए। माना जा रहा है, कि रोहित के इस फैसले की वजह से सूर्यकुमार और जडेजा दोनों की बल्लेबाजी फ्लॉप हो गई।
गौरतलब है, कि भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया से हार गया था, तो अब वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी है। भारत साल 2003 के फाइनल मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया से हार गया था। यही नहीं, 2011 में भारत विश्वकप चैंपियन जरूर बना था, लेकिन साल 2015 के विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे सेमीफाइनल में हार झेलनी पड़ी थी और ऑस्ट्रेलिया पाँचवीं बार चैंपियन बना था। ऑस्ट्रेलिया ने 1987, 1999, 2003, 2007, 2015 और अब 2023 में विश्वकप की ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है।