मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार (21 नवंबर 2023) को सचिवालय में लोक निर्माण विभाग की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान सीएम धामी ने संबंधित अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण करने एवं किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही सचिव लोक निर्माण विभाग एवं अन्य सर्कल अधिकारियों को सड़कों का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक के दौरान अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये है, कि निर्धारित समयावधि में सड़को के गड्ढ़ा मुक्त न होने की स्थिति में और कार्यों के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही ज्ञात होने पर संबंधित अधिकारियों पर मौके पर ही निलंबन की कार्रवाई की जाए। सीएम धामी ने कहा, कि अधिकारी कभी भी सड़कों के निर्माण कार्यों एवं पैच वर्क से संबधित कार्यों का औचक निरीक्षण कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने सड़कों पर डिवाइडर, रिफ्लेक्टर, साइनेज लाईटिंग की अच्छी व्यवस्थाएं रखने के निर्देश भी दिए।
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami, during the meeting of the Public Works Department at the Secretariat on Tuesday, instructed the officials to make the roads completely pothole-free by November 30. Secretary, Public Works Department and other circle officers should… pic.twitter.com/HWCfgLmQTD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 21, 2023
सीएम धामी ने कहा, स्मार्ट सिटी के कार्यों और आतंरिक सड़क मार्गों के कार्यों में भी युद्धस्तर पर कार्य किये जाएं। शहर में सड़कों के निर्माण कार्य रात्रि के समय तेजी से किये जाये। उन्होंने कहा, कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये, कि जो भी सड़के बनाई जा रही हैं, उनमें गुणवत्तापूर्वक कार्य हो, इसकी निगरानी के लिए सचिव लोक निर्माण विभाग को नोडल अधिकारी बनाया जाए।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि यह सुनिश्चित किया जाए, कि जहां पर भी निर्माण कार्य प्रगति पर है उस स्थान पर बैरिकेटिंग सही प्रकार से लगे, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए, कि लोगों को आवागमन के लिए अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े। सीएम धामी ने कहा, कि देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और आपदा प्रबंधन पर 6वीं अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस दो बड़े आयोजन होने के दृष्टिगत भी सभी तैयारियां समय पर पूर्ण कर ली जाये।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री धामी ने निर्देश दिये, कि यह भी सुनिश्चित किया जाए, कि सड़कों पर बिजली के तार न झूल रहे हों। सड़कों के चौड़ीकरण के दौरान बिजली के पोल को भी सड़कों से बाहर शिफ्ट किया जाए। सड़कों पर किसी को भी अतिक्रमण न करने दिया जाए। बैठक में अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, सचिव डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, अपर सचिव श्री विनीत कुमार, नगर आयुक्त देहरादून श्री मनुज गोयल एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।