कार्तिक पूर्णिमा के पुण्य अवसर पर सोमवार (27 नवंबर 2023) को भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हरकीपैड़ी में गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। धर्मनगरी हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भक्तों ने गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाने के बाद शक्तिपीठों में दर्शन किए और मनोवांछित फल की कामना की। गौरतलब है, कि रविवार और सोमवार को अवकाश के चलते यूपी, हरियाणा, हिमाचल और अन्य राज्यों से श्रद्धालु शनिवार शाम से ही हरिद्वार पहुंचने लगे थे।
सोमवार को होने वाले कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने यातायात रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। हरिद्वार में सुबह से ही हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होने का महत्व बताया गया है। इस दिन भगवान विष्णु और चंद्रमा की पूजा की जाती है। कार्तिक पूर्णिमा को त्रिपुरी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है।
#WATCH | Haridwar, Uttarakhand: Devotees take a holy dip in river Ganga on the occasion of #KartikPurnima pic.twitter.com/f7p44Hzm7C
— ANI (@ANI) November 27, 2023
बीते रविवार सुबह से ही गंंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी और भक्तों ने स्नान दान के साथ अनुष्ठान कर भव्य गंगा आरती के दर्शन किए। गंगा स्नान कर श्रद्धालुओं ने शक्तिपीठ मनसा देवी, चंडी देवी ओर माया देवी मंदिर में दर्शन किए। दिव्य दर्शन के साथ ही श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर 365 दीपों की जोत जलाकर चतुर्थी की पूजा की।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व और सोमवार के कारण कनखल स्थित दक्ष मंदिर, विल्वकेश्वर मंदिर, नीलेश्वर महादेव मंदिर आदि जगहों पर मंदिर प्रबंधन और पुलिस-प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है। कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर शहर को जाम से बचाने के लिए जहां रूट डायवर्जन किया गया है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया, कि हाईवे से वाहनों को सुचारू रखने के लिए विशेष निर्देश दिए गए है।