दिवाली के दिन से उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग में कैद 41 श्रमिकों को बाहर निकालने में रेस्क्यू अभियान के 17वें दिन टीम को कामयाबी मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कि कुछ मजदूरों को पाइप से बाहर निकाला गया है। मेडिकल टीम भी सुरंग के अंदर है। कुछ परिजनों को भी वहां बुलाया गया है। मेडिकल टीम मजदूरों का चेकअप कर रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी की सिलक्यारा निर्माणाधीन सुरंग में सफलतापूर्वक पाइप डालने पर रेस्क्यू अभियान में जुटी टीमों को बधाई देते हुए एक्स पोस्ट (पूर्व में ट्विटर) में लिखा, “बाबा बौख नाग जी की असीम कृपा, करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों के अथक परिश्रम के फलस्वरूप श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है। शीघ्र ही सभी श्रमिक भाइयों को बाहर निकाल लिया जाएगा।”
बाबा बौख नाग जी की असीम कृपा, करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों के अथक परिश्रम के फलस्वरूप श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है। शीघ्र ही सभी श्रमिक भाइयों को बाहर निकाल लिया जाएगा।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 28, 2023
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीएम पुष्कर सिंह धामी प्रातः सिलक्यारा सुरंग का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसके बाद वह देहरादून किसी कार्यक्रम में शामिल होने आ गए थे। वहीं अब सीएम दोबारा सिलक्यारा पहुंच चुके है। उत्तरकाशी सुरंग हादसे में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए चलाये जा रहे रेस्क्यू अभियान अब अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुका है। श्रमिकों से बस चंद मीटर की दूरी शेष रह गई है।
उल्लेखनीय है, कि इस पूरे रेस्क्यू अभियान पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पैनी नजर बनाए हुए है। पीएम मोदी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पुनः फोन कर सिलक्यारा (उत्तरकाशी) में सुरंग में फंसे श्रमिकों के राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने सीएम धामी से सुरंग में फंसे श्रमिकों का कुशल क्षेम जाना।
आज प्रातः सिलक्यारा पहुंचकर टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का स्थलीय निरीक्षण किया। श्रमिकों को बाहर निकालने हेतु 52 मीटर तक पाइप पुश किया जा चुका हैं।
इस दौरान टनल में फंसे श्रमिकों का कुशलक्षेम जाना और चिकित्सकों को श्रमिक भाइयों से निरंतर संपर्क में रहने के निर्देश दिए। सभी… pic.twitter.com/beR3j3A7mS
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 28, 2023
प्रधानमंत्री ने ड्रिलिंग के संबंध में संपूर्ण जानकारी प्राप्त की। पीएम मोदी ने कहा, अंदर फंसे श्रमिकों के साथ ही बाहर राहत बचाव कार्य में जुटे लोगों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा, कि अंदर फंसे श्रमिकों के परिजनों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो। साथ ही प्रधानमंत्री ने आगामी रणनीति पर भी चर्चा की।