चार राज्यों के चुनाव परिणामों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, कि देश की जनता को पीएम मोदी पर भरोसा है। मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सत्ता में वापसी की है, जिस पर सीएम धामी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, कि तेलंगाना में भी हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भारी बहुमत से जीते है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पोस्ट में लिखा, कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में संपूर्ण देश में संचालित सर्वांगीण एवं सर्वस्पर्शी विकास योजनाओं पर मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ की देवतुल्य जनता ने विश्वास की मुहर लगाई है।
मोदीमय हुआ मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़..
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में संपूर्ण देश में संचालित सर्वांगीण एवं सर्वस्पर्शी विकास योजनाओं पर मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ की देवतुल्य जनता ने विश्वास की मुहर लगाई है।
तीनों राज्यों में…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 3, 2023
उन्होंने कहा, कि तीनों राज्यों में मिली यह प्रचंड विजय आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के नेतृत्व में करोड़ों समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का प्रतिफल है। मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ की देवतुल्य जनता एवं पार्टी के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को ऐतिहासिक विजय की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
सीएम धामी ने कहा, कि जनता परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति समझ गई है। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने तीन राज्यों में मिली प्रचंड जीत पर कहा, कि पीएम मोदी के मंत्र और जनता के विकास से भाजपा जीती है। जीत के बाद सबसे पहले पीएम मोदी उत्तराखंड आएंगे। आठ दिसंबर को पीएम मोदी का देवभूमि उत्तराखंड में भव्य स्वागत होगा।
बता दें, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में रविवार (3 दिसंबर 2023) को मतगणना हो रही है। मध्य प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा ने प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया है। इसके अलावा तेलंगाना में कांग्रेस ने जीत हासिल की है।