तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी डीएमके के सांसद डीएनवी सेंथिल कुमार के हिंदी पट्टी के राज्यों को लेकर दिए जहरीले बयान के बाद उत्तर बनाम दक्षिण की जुबानी जंग और तेज हो गई है। भाजपा को मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मिली प्रचंड जीत से बौखलाए सेंथिल कुमार ने कहा, कि बीजेपी की ताकत केवल हिंदी पट्टी के राज्यों में चुनाव जीतना है। इन राज्यों को हम आम तौर पर ‘गौमूत्र’ राज्य कहते है।
हिंदीभाषी क्षेत्रों पर बेहद अपमानजनक टिप्पणी करते हुए सांसद सेंथिल कुमार एस ने मंगलवार (5 दिसंबर, 2023) को संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा में बोलते हुए कहा, कि भाजपा केवल ‘गौमूत्र राज्यों’ में ही जीत सकती है, दक्षिण भारत में नहीं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, उन्होंने यह बयान उस समय दिया, जब लोकसभा में जम्मू कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक 2023 और जम्मू कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2023 पर बहस हो रही थी।
#WATCH | Winter Session of Parliament | DMK MP DNV Senthilkumar S says "…The people of this country should think that the power of this BJP is only winning elections mainly in the heartland states of Hindi, what we generally call the 'Gaumutra' states…" pic.twitter.com/i37gx9aXyI
— ANI (@ANI) December 5, 2023
डीएमके सांसद की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए तमिलनाडु में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने एक्स पोस्ट (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, कि तमिलनाडु में सत्तारूढ़ दल की बातचीत का स्तर नीचे गिर चुका है। एक तरफ डीएमके के कुशासन के कारण चेन्नई पानी में डूब रही है, तो दूसरी ओर संसद में उनके भाषण का स्तर भी गिर रहा है।
Chennai is sinking due to the misgovernance of DMK & and so is their level of discourse on the floor of the Parliament.
After calling our North Indian friends Pani Puri sellers, toilet constructors, etc., I.N.D.I. Alliance DMK MP, makes Gaumutra Jibes. @BJP4TamilNadu highly… pic.twitter.com/S13YzvDfsb
— K.Annamalai (@annamalai_k) December 5, 2023
प्रदेश अध्यक्ष के.अन्नामलाई ने सेंथिल कुमार इस बयान को संवेदनहीन करार देते हुए कहा, कि डीएमके नेताओं के बयानों का स्तर गिरता ही जा रहा है और उनका घमंड पार्टी के धरातल में जाने का एक मुख्य कारण होगा। उन्होंने द्रमुक सांसद के बयान को अमर्यादित करार देते हुए उनसे माफी की मांग की है।
सेंथिल कुमार की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, कि यह सनातनी परंपरा का बहुत बड़ा निरादर है। सनातनी परंपरा और सनातनियों का इस तरह का अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा। चाहे डीएमके हो या कोई भी, जो देश की आस्था के साथ खिलवाड़ करेगा उसे जनता मुंहतोड़ जवाब देगी।