मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को 8 व 9 दिसंबर को एफआरआई, देहरादून में आयोजित होने वाले डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने कार्यक्रम स्थल पर की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए बनाये गये मीडिया सेंटर का उद्घाटन भी किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिये, कि कार्यक्रम आयोजन की सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाए। सीएम धामी ने कहा, कि सड़कों और सौन्दर्यीकरण के कार्य भी तेजी से हो रहे है। उन्होंने कहा, कि यह राज्य के लिए बड़ी समिट है। अभी तक ढाई लाख करोड़ से अधिक के करार हो चुके हैं। करारों की ग्राउडिंग के लिए तेजी से कार्य किये जा रहे है। उन्होंने कहा, कि राज्य में निवेश आने से स्थानीय लोगों के रोजगार में तेजी से वृद्धि होगी।
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami conducted an on-site inspection of the venue regarding the preparations for the 'Uttarakhand Global Investors Summit' to be held at FRI, Dehradun on 08 and 09 December.
On this occasion, he took stock of the various arrangements being… pic.twitter.com/azqOKMN9M4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 6, 2023
देश-विदेश से उत्तराखंड ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट -2023 के लिए देवभूमि पधारने वाले सभी निवेशक महानुभावों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने एक्स पोस्ट पर लिखा, आदरणीय “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विजन के अनुरूप उत्तराखण्ड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए “उत्तराखण्ड ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट-2023″ का आयोजन किया जा रहा है।”
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के विजन के अनुरूप उत्तराखण्ड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए "उत्तराखण्ड ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट-2023" का आयोजन किया जा रहा है।
FRI, देहरादून में आगामी 8 दिसंबर को यशस्वी प्रधानमंत्री जी के कर कमलों से इस इनवेस्टर्स समिट का… pic.twitter.com/hmA6zLptWA
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 6, 2023
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “इकोलॉजी और इकॉनमी का समन्वय बनाते हुए इस निवेश को धरातल पर उतारा जाएगा जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अधिक अवसर सृजित होंगे। इससे प्रदेश के विकास को अभूतपूर्व गति मिलने के साथ ही यहां की आर्थिक स्थिति को भी नई मजबूती प्राप्त होगी।”
कार्यक्रम स्थल के स्थलीय निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, कार्यवाहक डीजीपी श्री अभिनव कुमार, सचिव श्री शैलेश बगोली, सचिव एवं गढ़वाल कमिश्नर श्री विनय शंकर पाण्डेय, सचिव श्री विनोद कुमार सुमन, एडीजी श्री ए.पी अंशुमन, जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका, महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी, महानिदेशक उद्योग श्री रोहित मीणा,एसएसपी देहरादून श्री अजय कुमार एवं आयोजन के कार्यों में लगे अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।