देवभूमि उत्तराखंड में शुक्रवार (8 दिसंबर 2023) से दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट- 2023 का शुभारंभ हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निवेशक सम्मेलन का शुभारंभ किया। सीएम धामी ने सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी, राज्यपाल समेत अन्य गणमान्य अतिथियों व उद्यमियों का स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी और मुख्यमंत्री धामी ने पारंपरिक लोक गीतों का आनंद लिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “हमने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों के साथ 2.5 लाख करोड़ रुपए के MoU पर हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा था। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है, कि हम अपने लक्ष्य से अधिक निवेश के प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए जा चुके है। अभी तक 44,000 करोड़ रुपए का निवेश धरातल पर उतार दिया है। इससे लाखों रोजगारों का सृजन होगा।”
सीएम धामी ने कहा,कि हमारे विश्व स्तरीय आईटीआई रुड़की, आईआईएम काशीपुर जैसे संस्थाओं से निकलने वाले युवाओं के लिए हम यहीं मौके देने जा रहे है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि निवेशक के लिए उत्तराखंड में अच्छी आबोहवा है। राज्य निवेश के सभी मानदंडों को प्राप्त करता है। हमने विभिन्न सेक्टर में निवेश मित्र नियुक्त किए हैं, जो 5 करोड़ से ऊपर के प्रोजेक्ट के लिए काम करेंगे। एक ही मित्र प्रोजेक्ट को धरातल तक पहुंचाएगा।
उल्लेखनीय है, कि देहरादून में वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए ऐतिहासिक वन अनुसंधान संस्थान (FRI) परिसर में प्रदेश सरकार ने एक छोटा शहर बसा दिया है। इसे चार जोन में बांटा गया है, जिसमें हर जोन में एक ही समय पर अलग-अलग गतिविधियां संचालित हो रही है।
बता दें, दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन में देश-दुनिया के लगभग 5000 से अधिक निवेशक और प्रतिनिधि शिरकत कर रहे है। प्रदेश में विभिन्न सेक्टर में निवेश के लिए अभी तक तीन लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर हो चुके है।