भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज एस . श्रीसंत ने बीते गुरुवार को पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिससे विवाद खड़ा हो गया। श्रीसंत ने आरोप लगाते हुए कहा है, कि लेजेंड्स लीग क्रिकेट मैच के दौरान गौतम गंभीर ने उन्हें ‘फिक्सर’ कहा था। बताया जा रहा है, कि ‘इंडियन कैपिटल्स’ और ‘गुजरात जायंट्स’ के बीच खेले जा रहे एक मैच के दौरान दोनों प्लेयर्स में जमकर बहस हो गई थी, जिसके बाद अंपायरों को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गौतम गंभीर और एस श्रीसंत वर्तमान में लीजेंड्स लीग क्रिकेट में अलग-अलग टीमों के लिए खेल रहे हैं और इसी लीग में एक-दूसरे के विरुद्ध खेलते हुए दोनों की तगड़ी बहस हो गई थी। दरअसल मैच के दौरान गौतम गंभीर ने श्रीसंत की गेंदों की जमकर धुनाई की थी। जिसके बाद श्रीसंत ने कुछ ऐसा कह दिया था, जिससे दोनों के बीच बहस हो गई थी।
श्रीसंत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये बताया, कि झगड़ालू स्वभाव के गौतम मैच के दौरान उन्हें बार-बार फिक्सर-फिक्सर कह रहे थे। साथ ही भद्दी गालियां भी दे रहे थे, जबकि उनकी ओर से एक शब्द भी नहीं कहा गया। श्रीसंत ने गौतम गंभीर के खिलाफ जमकर भड़ास निकालते हुए कहा, कि गौतम हमेशा अपने साथियों के साथ झगड़ते रहते हैं और वह जल्द ही खुलासा करेंगे, कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने उन्हें वास्तव में क्या कहा था।
S Sreesanth on Gautam Gambhir:
"He kept calling me a fixer".pic.twitter.com/qPtSdEXTjp
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 7, 2023
वहीं इस मामले में गौतम गंभीर ने प्रत्यक्ष रूप से कुछ नहीं कहा, लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर लगाकर पूर्व क्रिकेटर ने लिखा, “जब दुनिया केवल एटेंशन को लेकर सीमित रह गई हो, आप मुस्कुराइए।”
Smile when the world is all about attention! pic.twitter.com/GCvbl7dpnX
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) December 7, 2023
गौरतलब है, कि इस मामले में अब लीग के कमिश्नर ने दखलअंदाजी करते हुए श्रीसंत को कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में बताया गया है, कि श्रीसंत ने लीग में खेलने के दौरान अपने कॉन्ट्रेक्ट का उल्लंघन किया है। श्रीसंत से बात तभी की जाएगी, जब वह अपना वीडियो हटा लेंगे। LLC के सीईओ रमन रहेजा ने बताया, कि लीग में कॉन्ट्रैक्ट के तहत आने वाले सभी खिलाड़ियों को कुछ नियमों का पालन करना होता है।
बता दें, कि आईपीएल 2013 में 9 मई को पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में श्रीसंत पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था, जिसके बाद 16 मई को दिल्ली पुलिस ने श्रीसंत को अन्य खिलाड़ी अजीत चंदीला और अंकित चौहान के साथ गिरफ्तार किया था। श्रीसंत पर फिक्सिंग के आरोपों के कारण बीसीसीआई ने लाइफटाइम बैन लगाया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने 2019 में इस बैन को खत्म कर दिया था।