दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के दूसरे व अंतिम दिन देहरादून पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जोरदार स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृहमंत्री का पहाड़ी टोपी पहनाकर स्वागत किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंच से समारोह के सफल आयोजन के लिए सीएम धामी को बधाई देते हुए कहा, कि आज समारोह का समापन नहीं शुभारंभ है।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट – 2023 के समापन दिवस पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा, कि उत्तराखंड ही एक ही स्थान है, जहां देवीय शक्ति भी है और डेवलेपमेंट भी है और सीएम धामी ने इसके साथ परफार्मेंस भी जोड़ दी है। उन्होंने कहा, कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी ने छोटे राज्यों की समृद्धि के लिए प्रयास किए और अब हम सबको मिलकर उन्हें आगे बढ़ाना है। अमित शाह ने कहा, कि उत्तराखंड अब आगे बढ़ रहा है। जो तस्वीर हमारे सामने इस वक्त के उत्तराखंड की है वह यही बता रही है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की जिंदगी बचाने का श्रेय सीएम धामी को देते हुए कहा, कि लगातार भले ही हम मामले की मॉनिटिरिंग कर रहे थे, लेकिन असल में इसका श्रेय मुख्यमंत्री धामी को जाता है। पूरे देश की नजर इस मामले पर थी और धामी सरकार ने जिस तरह से इस मामले का हल निकाला वह सभी ने देखा। उन्होंने कहा, कि उत्तराखंड की उत्कृष्ट कानून व्यवस्था व सुरक्षा ने निवेशकों को अनुकूल वातावरण दिया है। यह सम्मेलन देवभूमि के विकास को नई गति देगा।
"आज मैं कहना चाहता हूं कि धामी जी के प्रयासों ने ही 41 मजदूरों को बाहर निकाला। पूरा देश सोच रहा था क्या होगा मजदूरों का लेकिन धामी जी ने धैर्य पूर्वक उनका मनोबल बढ़ाया। सफल रेस्क्यू के लिए सरकार को बधाई।" : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah#AmitShahInUKGIS2023 pic.twitter.com/PQJKNEpKg0
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) December 9, 2023
उन्होंने कहा, कि पीएम मोदी और सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड ने अब तक अपनी सबसे अधिक प्रगति की है। उत्तराखंड ने छह वर्षों में 30 से अधिक नीतियां लागू करके नीति-संचालित राज्य का सम्मान अर्जित किया है। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, कि यहां आपको अच्छे डेस्टिनेशन के साथ-साथ भ्रष्टाचार मुक्त शासन भी भी मिलेगा, जो इन्वेस्टमेंट के लिए बहुत जरूरी है। भाजपा सरकार ने यहां सांस्कृतिक विरासत व विकास के समानांतर कीर्तिमान बनाए हैं।
वैश्विक निवेशक सम्मेलन में निवेशकों के अलावा पतंजलि आयुर्वेद के सीईओ आचार्य बालकृष्ण, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष चिदानंद मुनि समेत प्रदेश सरकार के सात मंत्रियों के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र सिंह रावत, विजय बहुगुणा, तीरथ सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण, टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी, अल्मोड़ा के सांसद अजय टम्टा समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम गृहमंत्री अमित शाह का परमार्थ निकेतन की आरती में शामिल होने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। अमित शाह का हेलिकॉप्टर वेद निकेतन के समीप हेलीपैड पर पर लैंड करेगा। यहां से वह कार से परमार्थ निकेतन पहुंचेंगे। इस दौरान पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी।