मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार (19 दिसंबर 2023) को देहरादून रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया।
“राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए हुए खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए सीएम धामी ने कहा, कि “आप लोगों की ऊर्जा और कुछ करने का जो जज्बा है, उसे देख कर लगता है कि आप सभी 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। खेल मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण हैं।”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा, “अब पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम आएगी बेकार नहीं जाएगी। यह गौरव का विषय है, कि इस महाकुंभ में बेटियां बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग कर रही हैं। आज विश्व के प्रत्येक खेल मैदान में भारत का तिरंगा लहरा रहा है।” इस प्रतियोगिता में क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों को सीधे राष्ट्रीय खेलों में एंट्री दी जाएगी।
#WATCH | Dehradun, Uttarakhand: On the inauguration of ‘State Level Sports Mahakumbh 2023’ at Maharana Pratap Sports College, CM Pushkar Singh Dhami says, “Seeing the energy and excitement with which you all are present here tells us that you all are ready for the event we have… pic.twitter.com/l5ZrgIcFhN
— ANI (@ANI) December 19, 2023
सीएम धामी ने कहा, “खेल हमें टीम भावना और सकारात्मक रूप से सोचना सिखाती है। ये खेल महाकुंभ उत्तराखंड के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान करता है। यहां पहुंचने के लिए किसी सिफारिश की जरूरत नहीं पड़ती। आप अपनी क्षमता के बल पर यहां तक पहुंच सकते हैं।” उन्होंने कहा, “प्रदेश में होने वाले आगामी राष्ट्रीय खेल प्रदेश की प्रतिभा के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होने वाले हैं। हमने राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए राष्ट्रीय खेल सचिवालय का गठन किया है। जिससे इन खेलों का व्यवस्थित संचालन हो सके।
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारा लक्ष्य राष्ट्रीय खेलों को सफल बनाना और आपकी प्रतिभा को पूरे भारत के सामने लाना है। मैंने खेल विभाग को लक्ष्य दिया है कि उत्तराखण्ड को टॉप-10 में लाने का प्रयास करें।” सीएम धामी ने कहा, “प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत का मान पूरे विश्व में बढ़ रहा है। मोदी जी की सरकार आने के बाद रियो-2016 और टोक्यो-2020 ओलंपिक में 117 और 126 खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया। भारत ने हाल ही में संपन्न एशियाई खेलों में रिकॉर्ड 107 पदक जीते।
“प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत का मान पूरे विश्व में बढ़ रहा है। मोदी जी की सरकार आने के बाद रियो-2016 और टोक्यो-2020 ओलंपिक में 117 और 126 खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया। भारत ने हाल ही में संपन्न एशियाई खेलों में रिकॉर्ड 107 पदक जीते।” : मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami pic.twitter.com/2AgR4vpS5r
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) December 19, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में आगे कहा, “राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को स्पोर्ट किट प्रदान की जाएगी। मैं बाबा केदार, बद्री विशाल और सभी देवी-देवताओं से प्रार्थना करता हूं कि आपका भविष्य उज्ज्वल हो।”