मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार (21 दिसंबर 2023) को सीएम आवास पर उत्तरकाशी के सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान टनल की खुदाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 12 रैट माइनर्स को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए सभी रैट माइनर्स को 50 – 50 हजार रूपये की सम्मान राशि के चेक भी प्रदान किये।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि रैट माइनर्स ने अपनी जान की परवाह किये बिना कठिन परिस्थितयों में टनल में खुदाई, सफाई और पाइप को काटने का कार्य किया। सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलता तक पहुंचाने में रैट माइनर्स का बहुत बड़ा योगदान रहा। उन्होंने कहा, कि जिस लगन और परिश्रम से हमारे रैट माइनर्स ने इस रैस्क्यू अभियान को सफल बनाने में अन्य एजेंसियों के साथ योगदान दिया, इसके लिए सभी रैट माइनर्स बधाई और आशीर्वाद के पात्र हैं।
सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर ) पर एक पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी,”शासकीय आवास पर सिलक्यारा टनल बचाव अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रैट माइनर्स को सम्मानित कर 50-50 हजार रुपए की धनराशि प्रदान की। बचाव अभियान के अंतिम चरण में जब मशीनों से उम्मीदें ख़त्म हो रही थी उस प्रतिकूल समय में रैट माइनर्स ने अपनी पूरी प्रतिबद्धता एवं अथक परिश्रम से बचाव अभियान को सफल बनाने में अत्यंत सराहनीय योगदान देने का कार्य किया।”
शासकीय आवास पर सिलक्यारा टनल बचाव अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रैट माइनर्स को सम्मानित कर 50-50 हजार रुपए की धनराशि प्रदान की। बचाव अभियान के अंतिम चरण में जब मशीनों से उम्मीदें ख़त्म हो रही थी उस प्रतिकूल समय में रैट माइनर्स ने अपनी पूरी प्रतिबद्धता एवं अथक… pic.twitter.com/QG2rB8t3UX
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 21, 2023
सीएम धामी के कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न हुए सिलक्यारा टनल बचाव अभियान में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करने वाले सभी रैट माइनर्स का हृदयतल से कोटिशः आभार !
मुख्यमंत्री ने सिलक्यारा रेस्क्यू अभियान में योगदान देने वाले सभी लोगों का भी प्रदेश की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया। सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले रैट माइनर्स ने राज्य में स्वागत और सम्मान होने पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया।
रैट माइनर्स ने कहा, कि सुरंग में फंसे 41 लोगों की जान बचाने के लिए विभिन्न एजेंसियों के साथ उन्हें भी अपना योगदान देने का अवसर मिला, यह उनके लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, जिलाधिकारी उत्तरकाशी श्री अभिषेक रूहेला उपस्थित रहे।