केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के चर्चित रियल स्टेट कारोबारी व उद्योगपति सुधीर विंडलास को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। विंडलास के साथ उनके मैनेजर रवि दयाल व प्रशांत समेत तीन अन्य को भी हिरासत में लेने की खबर है। विंडलास की गिरफ्तारी के बाद रियल स्टेट सेक्टर में हड़कंप मच गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रियल स्टेट कारोबारी सुधीर विंडलास को राजपुर में बेशकीमती जमीनों की धोखाधड़ी कर एक अन्य कारोबारी को बेचने के गंभीर आरोप है। इस साल की शुरुआत में सरकार की संस्तुति पर सीबीआई ने विंडलास समेत 20 आरोपियों के विरुद्ध चार मुकदमे दर्ज किए थे। इन चारों आरोपियों की गिरफ्तारी की सीबीआई के अधिकारियों ने पुष्टि की है। आरोपियों को शुक्रवार सुबह सीबीआई स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
भू-माफिया सुधीर विंडलास व अन्य आरोपितों पर एक परियोजना की आड़ में आसपास की सरकारी व निजी भूमि कब्जाने के संगीन आरोप है। आरोपितों के विरुद्ध चार मुकदमे दर्ज हैं। इन मुकदमों में नामजद अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी भी सीबीआई जल्द कर सकती है। गौरतलब है, कि सुधीर विंडलास व उनके सहयोगियों के खिलाफ राजपुर थाने में जमीन पर कब्जा करने और धोखाधड़ी से बेचने के चार मुकदमे दर्ज है।
इनमें से एक मुकदमा वर्ष 2018 में और बाकी के तीन 2022 में दर्ज किये गए थे। जनवरी 2022 में देहरादून के एक कारोबारी ने राजपुर थाने में सुधीर विंडलास और उनके परिजनों व कर्मचारियों के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज कराए थे। आरोप था, कि विंडलास ने जमीनों के फर्जी दस्तावेज बनाकर उन्हें बेचा है। इस फर्जीवाड़े में कई मर चुके लोगों को भी जिंदा दर्शाया गया था। जिनके स्थान पर अपने कर्मचारियों व साथियों को खड़ा किया गया था।
गौरतलब है, कि विंडलास के खिलाफ 2018 में एक मुकदमा दर्ज किया गया था। शुरूआत में इन सभी मुकदमों की जांच जिला पुलिस ने की, लेकिन पीड़ित पक्ष जिला पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हुआ। इसके बाद पीड़ित पक्ष ने सरकार से सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी। इसके बाद सरकार ने गहनता से विचार कर इन मुकदमों को सीबीआई को सौंपने की संस्तुति कर दी।
सरकार द्वारा संस्तुति के बाद सीबीआई की एंटी करप्शन शाखा देहरादून में चार मुकदमे सुधीर विंडलास समेत 20 लोगों के खिलाफ दर्ज किए। जांच के दौरान सीबीआई ने उनके घर, ठिकानों और संस्थान पर भी छापे मारे। गौरतलब है, कि अक्टूबर 2022 में शासन ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी और 18 जनवरी 2023 को सीबीआई ने विंडलास के प्रतिष्ठानों में छापेमारी की कार्रवाई भी की थी।
बता दें, कि देहरादून शहर के चर्चित उद्योगपति और रियल स्टेट कारोबारी विंडलास बीते कई वर्षो से हॉलीवुड व बॉलीवुड फिल्मों में इस्तेमाल होने वाले पारंपरिक हथियारों का निर्माण भी करते रहे है। वहीं एक लंबे समय से विंडलास रियल स्टेट व जमीनों के धंधे से भी जुड़े हुए थे। कुछ साल पहले जमीन कब्जाने के आरोप लगने के बाद सुधीर विंडलास सुर्खियों में छा गए थे।