मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार (22 दिसंबर 2023) को टनकपुर, चम्पावत में ‘द्वितीय पुस्तक मेला-2023’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा, “पुस्तक मेला आयोजन समिति ने जो पुस्तक मेले की परंपरा शुरू की है, वह टनकपुर के साथ ही पूरे राज्य में पुस्तक मेले के आयोजन के लिए प्रेरणा देगा।”
सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा, “इस तरह के आयोजन से स्थानीय भाषा में लिखने वाले लेखकों को भी एक खास स्थान प्राप्त होगा। उन्हें अपनी प्रतिभा को लोगों को दिखाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि इस तरह का पुस्तक मेला शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा माध्यम बनेगा और समाज को सकारात्मक दिशा में ले जाने का काम करेगा।”
"मुझे पूरा विश्वास है कि इस तरह का पुस्तक मेला शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा माध्यम बनेगा और समाज को सकारात्मक दिशा में ले जाने का काम करेगा।" :मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami pic.twitter.com/C1xpj4ZkJj
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) December 22, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि नशा मुक्त बनाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। हमारा लक्ष्य प्रदेश को साल 2025 तक किसी भी तरह के नशे से फ्री करना है। सीएम धामी ने कहा, कि युवाओं को नशे से दूर होकर अपने करियर को बेहतर बनाने पर जोर देना चाहिए।
शुक्रवार को ‘द्वितीय पुस्तक मेला-2023’ के उद्घाटन कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री धामी ने टनकपुर से देहरादून के लिए 42 सीटर वोल्वो बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद अब उत्तराखंड परिवहन निगम टनकपुर, चंपावत के बेड़े में दो वोल्वो बस शामिल हो गयी है। इससे पहले सीएम धामी ने बनबसा में जगबुड़ा पुल पर बस की विधिवत पूजा अर्चना की। इसके पश्चात जगबुड़ा पुल से टनकपुर तक लगभग आठ किमी तक वाल्वो में सफर किया।
टनकपुर में वोल्वो बस को हरी झंडी दिखाने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि उत्तराखंड में विकास ने रफ्तार पकड़ ली है। अब टनकपुर और देहरादून के बीच सफर करना आसान हो गया है। जनता को सहूलियत उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। लोगों को वोल्वो बस सेवा से आधुनिक और आरामदायक परिवहन की सुविधा मिलेगी।
#WATCH | Tanakpur: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami inaugurates bus service between Tanakpur and Dehradun pic.twitter.com/nQH3TsGLOd
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 22, 2023
उन्होंने कहा, कि जनपद के सीमांत क्षेत्र टनकपुर और राजधानी देहरादून के बीच वोल्वो सेवा शुरू होने से लोगों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। टनकपुर और नेपाल सीमा से लगे इलाकों के लोग अब वोल्वो बस से सीधे राजधानी देहरादून तक का सफर कर सकेंगे। इससे आवागमन सुगम होगा।