महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का कार्टून सोशल मीडिया में आगे भेजने पर मुंबई में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने सेवानिवृत्त नेवी आधिकारी मदन शर्मा पर हमला किया। भाजपा विधायक अतुल भटखल्कर ने शुक्रवार को घटना का वीडियो साझा करते हुए बताया कि शिवसेना के 6-7 ‘गुंडों’ ने पूर्व नेवी अधिकारी मदन शर्मा पर हमला किया।
Shame … https://t.co/oYJpdyMAm0
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 11, 2020
शिवसैनिकों पर नेवी के पूर्व अफसर से मारपीट के आरोप में FIR दर्ज कर ली गई है। मुंबई के समता नगर थाने में दर्ज FIR के अनुसार शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा के साथ मारपीट की जिसकी वजह से उनकी आंख में जबरदस्त चोट लगी है। इस बीच कथित तौर पर रिटायर अफसर के साथ शिवसैनिकों की मारपीट का वीडियो भी सामने आया है।
पूर्व नेवी अधिकारी की बेटी ने उनसे बात करते हुए बताया कि उनके पिता को व्हॉट्सएप पर एक मैसेज मिला था जिसे उन्होंने आगे फॉरवर्ड कर दिया। इसके बाद से ही उन्हें कई फोन आने लगे और कॉल पर नीचे बुलाया जाने लगा। पूर्व अधिकारी की बेटी के अनुसार जब उनके पिता उतर कर नीचे गए तो शिवसैनिकों ने उन पर हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार स्थानीय ‘शाखा प्रमुख’ ने पूर्व नेवी अधिकारी को संपर्क किया और उन्हें उनकी बिल्डिंग से नीचे आने को बोला। जैसे ही वो अपनी बिल्डिंग से नीचे उतरे तक़रीबन 8 लोगों ने उन्हें घेर कर सिर्फ़ इसलिए पीटना शुरू कर दिया क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर उद्धव ठाकरे का कार्टून व्हॉट्सएप पर फॉरवर्ड किया था।
वही दूसरी और पत्रकारों और मीडिया नेटवर्क को धमकाने डराने के अपने काम को जारी रखते हुए शिवसेना ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र में स्थानीय केबल ऑपरेटरों को ‘रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क’ पर बैन लगाने का आदेश दिया है। संजय राउत को अपना मार्गदर्शक बताते हुए शिवसेना ने ऐसा ना करने पर इसका अंजाम भुगतने तक की भी धमकी दी है।
बृहस्पतिवार को जारी एक पत्र में शिवसेना से जुड़े ‘शिव केबल सेना’ ने महाराष्ट्र में केबल टीवी ऑपरेटरों से रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क पर प्रतिबंध लगाने को कहा है। शिवसेना ने केबल ऑपरेटरों को अर्नब गोस्वामी के नेतृत्व वाले मीडिया नेटवर्क पर प्रतिबंध लगाने या परिणाम भुगतने जैसी धमकियाँ भी जारी की हैं।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं की मॉब लिंचिंग की घटना के कवरेज के बाद से ही रिपब्लिक टीवी चैनल महाराष्ट्र सरकार के निशाने पर है। इसके बाद बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के घर पर बीएमसी द्वारा की गई तोड़फोड़ कि कवरेज के दौरान भी मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक चैनल के पत्रकारों से धक्का-मुक्की की और उन्हें गिरफ्तार भी किया।