भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टेस्ट मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए इंग्लैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जीत दर्ज की है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में कंगारू टीम को आठ विकेट से शिकस्त दी है। भारत ने पहली पारी में 406 और ऑस्ट्रेलिया ने 219 रन बनाए थे। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने दूसरी पारी में 261 रन बनाए। भारत को 75 रन का लक्ष्य मिला। जिसे भारत ने दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में स्मृति मंधाना ने सबसे अधिक नाबाद 38 रन बनाए, जबकि ऋचा घोषणा ने 13 रन बनाए। शेफाली वर्मा ने चार रन ही बनाये और जेमिमा रोड्रिग्स 12 रन बनाकर नाबाद रही। ऑस्ट्रेलिया के लिए किम गर्थ और एश्ले गार्डनर ने एक-एक विकेट झटके। गौरतलब है, कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच वर्ष 1977 से अब तक 11 टेस्ट मैच हुए हैं। जिनमें से चार ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, जबकि छह टेस्ट ड्रॉ पर छूटे हैं, और अब भारत को एक टेस्ट में जीत मिली।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी खिलाड़ी स्नेह राणा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। स्नेह राणा ने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में चार विकेट लिए। उन्होंने बल्लेबाजी में पहली पारी में नौ रन बनाए। इस दौरान 57 गेदों का सामना किया और स्मृति मंधाना का बखूबी साथ दिया। उन्होंने स्मृति के साथ पहली पारी में दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की थी।
IND W vs AUS W | भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में पहली बार दी शिकस्त।
मुंबई में खेले गए टेस्ट मैच को भारत ने 8 विकेट से जीता।ऑस्ट्रेलिया : 219 & 261
भारत : 406 & 75/2 🏏#indiancricketteam | #TestCricket | #indiavsaustralia pic.twitter.com/j1rpok637L— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) December 24, 2023
बता दें, कि भारत ने पहली पारी में 406 और ऑस्ट्रेलिया ने 219 रन बनाए थे। टीम इंडिया को पहली पारी में 187 रन की बढ़त मिली थी। भारत के लिए पहली पारी में दीप्ति शर्मा ने 78, स्मृति मंधाना ने 74, जेमिमा रोड्रिग्स ने 73 और ऋचा घोष ने 52 रन बनाए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में ताहिला मैक्ग्रा ने 50 और बेथ मूनी ने 40 रन बनाए थे। भारत के लिए पूजा वस्त्राकर ने चार और स्नेह राणा ने तीन विकेट लिए थे।