उत्तराखंड स्थित रुड़की जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां ईंट भट्टे की दीवार गिरने से 6 लोग मलबे में जिंदा दफन हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने मौके पर मुआवजे की मांग करते हुए शव उठाने से भी साफ इंकार कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों और पुलिस में तीखी नोकझोंक हो गई।
हंगामा बढ़ता देख आस-पास के थानों और कोतवाली से पुलिस फोर्स बुलाई गई। जिलाधिकारी और एसएसपी ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण 10 से 15 लाख रुपये मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलौर कोतवाली के लहबोली गांव में ईंट भट्टे की दीवार अचानक गिर गई।
हादसे के दौरान मजदूर भट्टे पर काम कर रहे थे, कि दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता दीवार के पास खड़े मजदूर मलबे में दब गए। इस दौरान छह मजदूरों के शव निकाले गए, जबकि दस घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
#WATCH | Uttarakhand: SSP Pramendra Dobhal says, "Six people have died while 10 others have been injured after a wall collapsed in the Lahaboli village…Strict action action will be taken…" https://t.co/YC8flLSEtk pic.twitter.com/aXdAJA79Sq
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 26, 2023
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसएसपी और डीएम ने हालात का जायजा लिया और ग्रामीणों से बात की। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने बताया, कि दस मजदूर घायल हैं उनका उपचार चल रहा है। मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। मृतकों के परिजनों को ईंट भट्ठा मालिक की ओर से साढ़े तीन-तीन लाख और मुख्यमंत्री द्वारा से ढाई-ढाई लाख की धनराशि मुआवजे के रूप में देने की घोषणा की गई है।