भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत ने 59 ओवर में आठ विकेट खोकर 208 रन बनाए है। वहीं लोकेश राहुल 70 रन बनाकर खेल रहे है, जबकि क्रीज के दूसरे छोर पर मोहम्मद सिराज उनका साथ दे रहे हैं।
गौरतलब है, कि बारिश के कारण पहले दिन पूरा खेल नहीं हो पाया। निर्धारित 90 ओवर में से 31 ओवर नहीं फेंके जा सके। इसकी भरपाई के लिए दूसरे दिन का खेल 30 मिनट पहले शुरू होगा। भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और कप्तान रोहित पांच रन बनाकर रबाडा का पहला शिकार बने। इसके बाद यशस्वी जायसवाल 17 रन और शुभमन गिल दो रन बनाकर चलते बने। 24 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम मुश्किल में थी। ऐसे में श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को कुछ राहत दी।
विराट कोहली 38 और श्रेयस 31 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। रविचंद्रन अश्विन ने आठ और शार्दुल ठाकुर ने 24 रन का योगदान दिया। जसप्रीत बुमराह भी एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, लोकेश राहुल एक छोर पर मोर्चा संभाले हुए है। वह 70 रन बनाकर खेल रहे है। दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने सबसे अधिक पांच विकेट झटके जबकि नांद्रे बर्गर ने दो और मार्को यानसेन ने एक विकेट लिया।