मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार (8 जनवरी 2023) को उत्तरकाशी में आयोजित ‘दीदी-भुली’ महोत्सव में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने उत्तरकाशी जिले के विकास के लिए 57 करोड़ 38 लाख रुपए की लागत की 24 योजनाओं का शिलान्यास करने के साथ ही 45 करोड़ 37 लाख रुपए लागत की 38 योजनाओं का लोकार्पण किया।
सोमवार को सीएम धामी ने उत्तरकाशी में भव्य रोड शो भी किया। रोड शो की शुरुआत पेट्रोल पंप से की गई। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री धामी के स्वागत के लिए बस अड्डे पर भारी संख्या में मौजूद स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा की। सीएम धामी के स्वागत के लिए प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, यमुनोत्री संजय डोभाल, गंगोत्री के विधायक सुरेश चौहान और पुरोला विधानसभा के विधायक दुर्गेश लाल भी उपस्थित रहे। रोड शो में सीएम धामी की एक झलक पाने को लोग उत्साहित दिखे।
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh participates in the road show from Petrol Pump Uttarkashi to Ramlila Maidan. pic.twitter.com/x9wrDhC8Db
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 8, 2024
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में दीदी-भुली महोत्सव का शुभारंभ भी किया। सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा, “सर्वप्रथम मैं, उत्तरकाशी की इस पवित्र भूमि को नमन करते हुए दीदी-भुली महोत्सव कार्यक्रम में इतनी अपार संख्या में उपस्थित सभी माताओं- बहनों को प्रणाम करता हूं तथा आगामी उत्तरायणी पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ।”
सीएम धामी ने कहा, “इस कार्यक्रम में आपके द्वारा मुझे जो सम्मान दिया गया उसके लिए मैं आप सभी का हृदय से आभारी हूं। उत्तरकाशी की पुण्य भूमि को जहाँ भगवान विश्वनाथ का आशीर्वाद प्राप्त है, वहीं इस महान भूमि में गंगोत्री व यमुनोत्री जैसे पवित्र धाम स्थित है।” उन्होंने कहा, “आज उत्तरकाशी जिले के लिए 57 करोड़ 38 लाख रुपये लागत की योजनाओं का शिलान्यास व 45 करोड़ 37 लाख रूपये लागत की योजनाओं का लोकार्पण किया गया है जो उत्तरकाशी जनपद के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “यह बड़ा हर्ष का विषय है कि उत्तरकाशी की हमारी मातृशक्ति स्वरोजगार के क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रही हैं। थत्यूड़ जैसा ग्रोथ सेंटर महिला सशक्तिकरण का आदर्श उदाहरण है। इस सेंटर से जुड़कर क्षेत्र की कई महिलाएं आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन चुकी हैं।” सीएम धामी ने कहा, “पशुपालन के क्षेत्र में तो उत्तरकाशी जिला अग्रणी जिलों में से एक है, जहां दुग्ध उत्पादन में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। नेशनल वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट अवार्ड में देशभर के जिलों के बीच कृषि श्रेणी में उत्तरकाशी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।”
“पशुपालन के क्षेत्र में तो उत्तरकाशी जिला अग्रणी जिलों में से एक है, जहां दुग्ध उत्पादन में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। नेशनल वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट अवार्ड में देशभर के जिलों के बीच कृषि श्रेणी में उत्तरकाशी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami pic.twitter.com/yVFVIOZ5t8
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) January 8, 2024
सीएम धामी ने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी मातृ शक्ति ‘आत्मनिर्भर भारत’ के मंत्र को धरातल पर उतारने का कार्य भी कर रही हैं। हम उत्तराखण्ड राज्य के निर्माण में हमारी मातृ शक्ति द्वारा किए गए संघर्ष को कभी नहीं भूल सकते।” उन्होंने कहा, “मुझे प्रसन्नता है, कि आज प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति हमारे ‘विकल्प रहित संकल्प’ की पूर्ति हेतु अपना सहयोग देने के लिए तत्पर है। मुझे पूर्ण विश्वास है, कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रत्येक प्रदेशवासियों का सहयोग और समर्थन निरंतर मिलता रहेगा।”