गुरुवार (11 जनवरी 2024) को दिल्ली-एनसीआर, पंजाब समेत चंड़ीगढ़ और जम्मू कश्मीर में भूकंप से धरती कांप उठी। भूकंप के झटके काफी देर तक अनुभव किए गए। जैसे ही भूकंप आया, तो लोग अपने घरों और दफ्तर से बाहर निकल आए। फिलहाल किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था और हिंदुकुश क्षेत्र में रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 बताई जा रही है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में 6.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) ने एक्स पर पोस्ट किया, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में था। भूकंप हिंदू कुश क्षेत्र में 213 किलोमीटर की गहराई पर आया है।
Earthquake of magnitude 6.1 hit Afghanistan at about 2:50 PM: National Center for Seismology@NCS_Earthquake pic.twitter.com/1NvHNGlWb3
— Press Trust of India (@PTI_News) January 11, 2024
गौरतलब है, कि हाल के दिनों में दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके लगातार महसूस किये गए। दिल्ली-एनसीआर सिस्मिक जोन 4 में है। जो भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है। अफगानिस्तान में सतह से 220 किलोमीटर नीचे आए इस भूकंप के कारण पाकिस्तान तक की धरती डोल गई है। हिंदूकुश इलाका भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है।