प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी विवेकानन्द जी की 161वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार (12 जनवरी 2024) को महाराष्ट्र के नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया। पीएम मोदी नासिक में आयोजित भव्य रोड शो में भी शामिल हुए। इस अवसर पर सीएम एकनाथ शिंदे, उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस व अजीत पवार समेत अन्य भाजपा नेता भी उपस्थित रहे। युवाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, कि स्वामी विवेकानंद जी भी कहते थे, कि भारत की उम्मीदें भारत के युवाओं के चरित्र और उनकी प्रतिबद्धता पर टिकी है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi holds a roadshow in Nashik, Maharashtra. He will offer prayers at the Shree Kalaram Mandir here in the city and attend the National Youth Festival. pic.twitter.com/6shEKMumqJ
— ANI (@ANI) January 12, 2024
27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”आज का ये दिन भारत की युवाशक्ति का दिन है। ये दिन उस महापुरुष को समर्पित है, जिसने गुलामी के कालखंड में भारत को नई ऊर्जा से भर दिया था। पीएम मोदी ने कहा, कि यह महज संयोग नहीं है बल्कि महाराष्ट्र की इस पवित्र, वीर, आध्यात्मिक और भक्ति भूमि का महान प्रभाव है, कि भारत की महान विभूतियां यहां से निकली हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, “मैंने आह्वान किया था, कि 22 जनवरी तक हम सभी देश के तीर्थ स्थानों की, मंदिरों की साफ सफाई करें, स्वच्छता का अभियान चलाएं। उन्होंने कहा, कि आज मुझे कालाराम मंदिर में दर्शन करने का और मंदिर परिसर में सफाई करने का सौभाग्य मिला है। मैं देशवासियों से अपना आग्रह फिर दोहराऊंगा, कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर के निमित्त देश के सभी मंदिरों, तीर्थ क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाएं, अपना श्रमदान करें।”
मैंने आह्वान किया था कि 14 जनवरी से 22 जनवरी तक, हम सभी देश के तीर्थ स्थानों की, मंदिरों की साफ सफाई करें, स्वच्छता का अभियान चलाएं।
मैं देशवासियों से अपना आग्रह फिर दोहराऊंगा कि राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के पावन अवसर के निमित्त देश के सभी मंदिरों, तीर्थ क्षेत्रों में… pic.twitter.com/MIjBSuEhRn
— BJP (@BJP4India) January 12, 2024
पीएम मोदी ने कहा, कि हमारे देश के ऋषियों-मुनियों-संतों से लेकर सामान्य मानवी तक, सभी ने हमेशा युवाशक्ति को सर्वोपरि रखा है। श्री अरबिंदो कहते थे, कि अगर भारत को अपने लक्ष्य पूरे करने हैं, तो भारत के युवाओं को एक स्वतंत्र सोच के साथ आगे बढ़ना होगा। स्वामी विवेकानंद जी भी कहते थे, कि भारत की उम्मीदें भारत के युवाओं के चरित्र और उनकी प्रतिबद्धता पर टिकी है। श्री अरबिंदो और स्वामी विवेकानंद का ये मार्गदर्शन आज 2024 में भारत के युवा के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘अगले 25 वर्षों का ये अमृतकाल आपके लिए कर्तव्यकाल भी है। जब आप अपने कर्तव्यों को सर्वोपरि रखेंगे, तो समाज भी आगे बढ़ेगा और देश भी आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा, कि जितना हो सके आप स्थानीय उत्पाद को प्रमोट करिए, मेड इन इंडिया प्रोडक्ट का ही प्रयोग कीजिए। किसी भी तरह की ड्रग्स और नशे की लत से बिल्कुल दूर रहिए और माताओं-बहनों- बेटियों के खिलाफ अपशब्दों का जो चलन है, उसके खिलाफ आवाज उठाइए।
अगले 25 वर्षों का ये अमृतकाल आपके लिए कर्तव्यकाल भी है।
जब आप अपने कर्तव्यों को सर्वोपरि रखेंगे, तो समाज भी आगे बढ़ेगा और देश भी आगे बढ़ेगा।
जितना हो सके आप स्थानीय उत्पाद को प्रमोट करिए, मेड इन इंडिया प्रोडक्ट का ही प्रयोग कीजिए।
किसी भी तरह की ड्रग्स और नशे की लत से बिल्कुल… pic.twitter.com/owBAvjKOM4
— BJP (@BJP4India) January 12, 2024
गौरतलब है, कि प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र राज्य में 30,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री 17,840 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित मुंबई ट्रांस-हार्बर लिंक (MTHL) का भी उद्घाटन करेंगे, जिसका नाम अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा अटल सेतु है। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी नवी मुंबई में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।