पंजाब के फरीदकोट से एक हैरान कर देने वाली खबर है। एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के बदले परीक्षा देने के दौरान पकड़ा गया है। युवक ने लड़की दिखने के लिए ना सिर्फ सलवार-कमीज पहनकर महिला का वेश बना रखा था, बल्कि होंठों पर लिपस्टिक भी लगा रखी थी। युवक ने लड़की की गेटअप में आधार और वोटर कार्ड आदि भी बनवा रखा था। अंग्रेज सिंह नाम के इस युवक की महिला के गेटअप में तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाब स्थित फजिल्का इलाके में रहने वाला अंग्रेज सिंह फरीदकोट में बाबा फरीद विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक परीक्षा में फर्जी तरीके से शामिल होने के लिए पहुंच गया। परीक्षा भवन में युवक अपनी प्रेमिका परमजीत कौर का रूप धारण कर परीक्षा दे रहा था। हालाँकि, परीक्षा केंद्र में तैनात सुरक्षाकर्मियों को उसके हावभाव को देखकर संदेह उत्पन्न हुआ और पूछताछ के बाद उसे पकड़ लिया गया।
Do you know why this woman was arrested while writing exam for Paramedical job?
Because, it's actually her boyfriend wearing makeup. pic.twitter.com/tPfPxiwsGx
— Cow Momma (@Cow__Momma) January 14, 2024
परीक्षा भवन में युवती बनकर घुसे अंग्रेज सिंह ने किसी को शक ना हो, इसके लिए उसने चूड़ियाँ पहन रखी थी और माथे पर बिंदी और होंठों पर लिपस्टिक और हाथों में नेल पॉलिश लगा रखी थी। उसने दाढ़ी-मूँछें क्लीन करा रखी थी और मेकअप भी लगा रखा था। परीक्षा केंद्र के अधिकारियों से बचने के लिए उसने सिर पर टोपी और शरीर पर शॉल ओढ़ रखा था।
हालाँकि, अंग्रेज सिंह का प्लान फेल हो गया। दरअसल, इस परीक्षा में अभ्यर्थियों के अंगूठे के निशान को मिलाया जा रहा था। जब युवक की बारी आई, तो उसका फिंगरप्रिंट का मिलान नहीं हो सका। इसके बाद मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को उस पर शक हुआ। जब जाँच हुई, तो पता चला कि वह लड़की नहीं, बल्कि लड़का है और अपनी प्रेमिका के स्थान पर परीक्षा देने आया है।
गौरतलब है, कि 26 वर्षीय अंग्रेज सिंह ने अपनी प्रेमिका का फर्जी मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड भी बनवा रखा था, जिसमें नाम तो उसकी गर्लफ्रेंड परमजीत कौर का था, लेकिन फोटो लड़की की वेश-भूषा में उसकी लगी हुई थी। इन फर्जी दस्तावेजों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। दरअसल, 34 साल की परमजीत कौर पहले भी इस परीक्षा को दे चुकी थी, लेकिन वह पास नहीं हो पाई थी।
पुलिस ने बताया, कि अंग्रेज सिंह को गिरफ्तार किया गया था। हालाँकि, उसे जमानत पर छोड़ दिया गया है। फरीदकोट विश्वविद्यालय द्वारा इस मामले में FIR दर्ज करवाई गई है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “एक शख्स सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड के लिए इतना जोखिम उठा सकता है?” बता दें कि फरीदकोट और फिरोजपुर के 26 केंद्रों पर आयोजित इस भर्ती परीक्षा में 7,500 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।