भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल की तबीयत बिगड़ने के बाद बीते मंगलवार को अगरतला के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया था। वह रणजी मैच खेलकर अगरतला से लौट रहे थे, लेकिन फ्लाइट में चढ़ते ही वह असहज महसूस करने लगे। हालाँकि मयंक अग्रवाल की तबियत अब ठीक है और बुधवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा, जिसके बाद वह बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेंगे। हालांकि, दिल्ली के खिलाफ मयंक का खेलना मुश्किल है।
समाचार एजेंसी एएनआई की एक्स पोस्ट के अनुसार, मयंक अग्रवाल ने मुंह और गले में जलन की शिकायत की थी। इसके बाद उन्हें अगरतला के अस्पताल में भर्ती किया गया। फिलहाल 32 साल का यह ओपनर बल्लेबाज खतरे से बाहर है। आईएलएस अस्पताल अगरतला ने एक बयान जारी करते हुए कहा, “वह चिकित्सकीय रूप से स्थिर हैं और उनकी लगातार चिकित्सकीय निगरानी की जा रही है।”
ILS Hospital Agartala released a statement on the health of Indian Cricketer Mayank Agarwal, saying, "He is clinically stable and is being constantly clinically monitored." pic.twitter.com/hhst7uvh9G
— ANI (@ANI) January 30, 2024
रिपोर्ट्स के अनुसार, मयंक अग्रवाल की तबीयत बोतलबंद पानी पीने के बाद तुरंत बिगड़ गई। उन्होंने मुंह और गले में जलन की शिकायत की थी। इसके बाद उन्हें तुरंत ही विमान से उतार दिया गया। उनके साथ टीम के मैनेजर रमेश भी उतर गए। इस बात का संदेह जताया जा रहा है, कि बोतलबंद पानी में कुछ मिलावटी पदार्थ था।
बता दें, कि मयंक अग्रवाल अब तक भारत के लिए 21 टेस्ट और 5 वनडे मुकाबले खेल चुके है। उन्होंने टेस्ट की 36 पारियों में 41.33 की औसत से 1488 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 243 रनों का रहा है। इसके अलावा एकदिवसीय मैचों की 5 पारियों में मयंक ने 86 रन बनाये है। मयंक ने दिसंबर, 2018 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था।