वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) पेश किया। अंतरिम बजट में देश के विकास को ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ की। उन्होंने नारी शक्ति पर बात करते हुए बताया, कि कैसे समाज में महिलाओं की भूमिका मजबूत हो रही है और सरकार भी उनके स्वास्थ्य, शिक्षा स्तर में परिवर्तन के लिए कदम उठा रही है। उन्होंने कहा, कि भारत सरकार का फोकस युवा, किसान, महिला और गरीबों पर है। ये चारों प्राथमिकता में सबसे ऊपर हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार (1 फरवरी 2024) को सदन में कहा, कि सरकार पात्र मध्यम वर्ग को अपना घर खरीदने या बनाने के लिए एक आवासीय योजना शुरू करेगी। वित्तमंत्री ने लोकसभा चुनाव से पहले अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा, कि सरकार आर्थिक दृष्टिकोण भी अपनाएगी जो सतत विकास की सुविधा प्रदान करे और उत्पादकता में सुधार लाए।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने के दौरान एक करोड़ मकानों में प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली सुनिश्चित करने को ‘रूफटॉप सोलराइजेशन’ का भी जिक्र किया, जिससे वार्षिक 15,000-18,000 रुपये की घरेलू बचत होगी। वित्त मंत्री ने कहा, कि सरकार मौजूदा अस्पताल बुनियादी ढांचे का उपयोग करके और अधिक मेडिकल कॉलेज स्थापित करेगी। उन्होंने कहा, कि पूर्वी क्षेत्र और वहां के लोगों के विकास पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाएगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पढ़ने के दौरान जानकारी दी, कि पिछले सालों में महिलाओं को मुद्रा योजना के तहत 30 करोड़ रुपए का लोन दिया गया है। उन्होंने कहा, उद्यमिता के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण, जीवनयापन में आसानी और उनके लिए सम्मान ने इन 10 वर्षों में गति पकड़ी है। महिला उद्यमियों को 30 करोड़ मुद्रा योजना ऋण दिए गए है।
VIDEO | "Railways: Three major Railway economic corridors programmes will be implemented. These are energy, mineral and cement corridor; port connectivity corridors and high traffic density corridors. The projects have been identified under the PM Gati Shakti for enabling… pic.twitter.com/zD0fJ4vp1R
— Press Trust of India (@PTI_News) February 1, 2024
वित्त मंत्री ने यह भी जानकारी दी, कि उनकी सरकार माताओं एवं उनके शिशुओं की स्वास्थ्य के देखभाल को व्यापक कार्यक्रम के तहत लेकर आएगी। उनके बेहतर पोषण वितरण, प्रारंभित बचपन की देखभाल और विकास के लिए सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों के उन्नयन में तेजी लाई जाएगी। टीकाकरण के प्रबंधन और गहनता के लिए नए डिजाइन किए गए यू-विन प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जाएगा। मिशन इंद्रधनुष के प्रयासों को आगे बढ़ाया जाएगा।
Upgrading Maternal & Child Care
Unified Program: Combining maternal & child health schemes
Anganwadi Upgrade: For better nutrition & early childhood care
U-Win Platform: New system for streamlined immunization
Mission Indradhanush Boost: For expanded immunization: FM… pic.twitter.com/h22azC65yh
— MyGovIndia (@mygovindia) February 1, 2024
गौरतलब है, कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट में टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, महिलाओं, युवाओं और कृषि क्षेत्र को लेकर सरकार ने कई नई योजनाएं और सुविधाएं शुरू करने बात कही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार सुबह वित्त मंत्री के तौर पर छठा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को बजट सत्र आरंभ होने से पहले इसके स्पष्ट संकेत दिए थे, कि अंतरिम बजट ऐसे विकास का दिशा-निर्देशक होगा जो देश को अगले तीन वर्षों से भी कम समय में पांच ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने में समर्थ होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्री के भाषण के समापन के बाद अपनी सरकार के अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए, इसे देश के भविष्य के निर्माण का बजट बताया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का अंतरिम बजट समावेशी होने के साथ-साथ नवोन्वेषी भी है। इस बजट में निरंतरता का विश्वास है। उन्होंने कहा, ‘ये बजट विकसित भारत के चार स्तंभों- युवा, गरीब, महिला और किसान सभी को सशक्त करेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ये बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है। इस बजट है. इस बजट में 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है। मैं वित्त मंत्री और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।”
ये बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला और किसान… सभी को सशक्त करेगा।
ये बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है।
इस बजट में 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है।
– पीएम श्री @narendramodi #ViksitBharatBudget
पूरा वीडियो देखें:… pic.twitter.com/pzRZEyXjKA
— BJP (@BJP4India) February 1, 2024
पीएम मोदी ने कहा,” हम एक बड़ा लक्ष्य तय करते हैं, उसे प्राप्त करते हैं और फिर उससे भी बड़ा लक्ष्य अपने लिए तय करते हैं। उन्होंने कहा, गरीबों के लिए हमने गांवों और शहरों में 4 करोड़ से अधिक घर बनाए और अब हमने 2 करोड़ और घर बनाने का लक्ष्य रखा है। प्रधानमंत्री ने कहा, हमने 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा था, अब इसे बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया है।