मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे का सर्वाइकल कैंसर से निधन हो गया है। उनके आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से एक पोस्ट के जरिये पर इस खबर की जानकारी दी गई है। पूनम पांडे की उम्र मात्र 32 साल थी। इतनी कम उम्र में पूनम पांडे की मृत्यु से उनके फैंस सदमे में है।
पूनम पांडे की मौत से जुड़ी खबर के संबंध में इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा गया, “यह सुबह हमारे लिए दुखदायी है। आपको यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है, कि हमने अपनी प्यारी पूनम को सर्वाइकल कैंसर के कारण खो दिया है। हर व्यक्ति जो कभी भी उनसे मिला, उसे उनका प्रेम मिला। दुख के इस समय में, हम अपनी गोपनीयता का अनुरोध करते हैं। हम उनके द्वारा शेयर की गई हर बात के लिए उन्हें प्यार से याद करेंगे।”
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, पूनम पांडे के मैनेजर ने उनकी मौत की जानकारी दी है। मैनेजेर ने बताया, कि 1 फरवरी की रात को सर्वाइकल कैंसर के कारण पूनम पांडे की मौत हो गई। इसी रिपोर्ट में यह भी बताया गया है, कि पूनम पांडे का निधन उनके पैतृक शहर कानपुर में हुआ है।
वहीं अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेत्री पूनम पांडे के मैनेजर ने इस दुखद खबर की पुष्टि सोशल मीडिया पर की है, लेकिन निधन की खबर के बीच कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं, जिनका जवाब किसी के पास नहीं है। किसी को ये जानकारी नहीं है, कि अभिनेत्री का शव कहां है? पूनम पांडे लोखंडवाला के जिस एरिया में रहती थी, उस बिल्डिंग के पार्क में कोई भी उनके निधन से जुड़े सवाल का जवाब देने को राजी नहीं है।
इतना ही नहीं, मुंबई के वर्ली में रहने वाली पूनम पांडे की बहन ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया है। निधन की खबर के बीच हर कोई जानना चाह रहा है, कि अभिनेत्री का शव कहां है? पूनम पांडे के पीआर मैनेजर का कहना है, कि अभिनेत्री का शव उत्तर प्रदेश में ही कहीं है। वहीं, उनका परिवार उत्तर प्रदेश के जौनपुर से है, लेकिन एक्ट्रेस कभी वहां नहीं गईं। वहीं, पूनम पांडे की मां का फोन भी पहुंच से बाहर है।
बता दें, कि मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की था। साल 2013 में फिल्म ‘नशा’ के साथ उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ‘लव इज पॉइजन’, ‘आ गया हीरो’ और ‘द जर्नी ऑफ कर्मा’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया था। इसके अलावा कंगना रनौत के रियलिटी शो ‘लॉक अप’ में भी उन्होंने भाग लिया था।