रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन केदारनाथ आपदा में लापता और मृत श्रद्धालुओं के कंकालों की खोजबीन के लिए पुलिस की ओर से दोबारा सघन खोजबीन अभियान चलाया जाएगा।
गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग समेत क्षेत्र के अन्य ट्रैकिंग रूट पर आज बुधवार से शुरू किए जाने वाले चार दिवसीय सघन खोजबीन अभियान के लिए पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में दस टीमों का गठन किया गया है।
रुद्रप्रयाग पुलिस ने इसके लिए 10 टीमें गठित की हैं। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर यह सभी टीमें सोनप्रयाग पहुंच गई हैं। चार दिवसीय सघन अभियान में पुलिस, एसडीआरएफ और फार्मेसिस्ट की संयुक्त टीमें 10 मार्गों पर खोजबीन कर केदारनाथ पहुंचेगी। जहां स्वयं एसपी टीमों से पूरी जानकारी लेंगे।
टीम में स्थानीय लोगों को भी शामिल किए गए है। सर्च अभियान के दौरान मिलने वाले कंकालों के सैंपल लेने के बाद विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया जाएगा। 16 जून को केदारनाथ आपदा में हजारों लोग मारे गए थे।
सभी मार्गों पर चलाए जाने वाले अभियान को सफल बनाने के लिए गूगल मैप का उपयोग किया जाएगा। मैप रीडिंग के लिए हर टीम के साथ एसडीआरएफ कार्मिक मौजूद हैं। अन्य मार्गों की अपेक्षा में 3 कठिन मार्गो में जाने के लिए टीम के सहयोग को स्थानीय स्तर पर मार्गदर्शक (गाइड) व पोर्टरों की भी व्यवस्था की गई है।
मैप रीडिंग के लिए हर टीम के साथ एसडीआरएफ कार्मिक मौजूद हैं। खोजबीन में मिलने वाले नर कंकालों का डीडीएन लेकर अंतिम संस्कार किया जाएगा।