बीते शुक्रवार 2 फरवरी को जब 32 साल की मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे की कथित रूप से सर्वाइकल कैंसर से मौत की खबर आई, तो कई लोगों को अचानक इस बात पर भरोसा नहीं हुआ। पूनम पांडे की मौत की खबर पर राहुल वैद्य, राखी सावंत, अंजलि अरोड़ा, संभावना सेठ ने भी रिएक्ट किया था। उनकी मौत की खबर के बाद भी इस बात को लेकर कई लोग कश्मकश में थे, कि क्या वास्तव में पूनम अब इस दुनिया में नहीं रही या फिर वो हमेशा की तरह मजाक कर रही हैं?
गौरतलब है, कि अभिनेत्री और मॉडल पूनम पांडे जिंदा हैं। ये इसीलिए बताना पड़ रहा है, क्योंकि उनके ही इंस्टाग्राम के माध्यम से ये जानकारी दी गई थी, कि पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर की वजह से मौत हो गई है। हालांकि अब उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर बताया है, कि वो जीवित हैं। पूनम पांडे ने कहा, कि वो जिंदा हैं, लेकिन उन हजारों महिलाओं के बारे में वो दुर्भाग्य से ऐसा नहीं कह सकतीं जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर की वजह से जीवन गँवा दिया।
इंस्टाग्राम वीडियो में पूनम पांडे ने ये भी कहा, कि वो सबको ये बताने के लिए बाध्य हो रही हैं कि वो यही हैं, जीवित है। उन्होंने कहा, कि ज्ञान की कमी के कारण कई महिलाओं की मौत हो गई जो सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थी। उन्होंने कहा, कि हमारे पास ये सुनिश्चित करने के लिए समय है, कि इससे किसी और की जान न जाए। हम सबको मिल कर सर्वाइकल कैंसर को ही खात्मे की तरफ ले जाना चाहिए।
बता दें, कि शुक्रवार को पूनम पांडे की मौत की खबर ने मनोरंजन जगत में सनसनी मचा दी थी। उनके प्रशंसक और सेलिब्रिटी फ्रेंड्स ने एक्ट्रेस की अचानक आई मौत की खबर पर दुख जताया था। सोशल मीडिया पर ऐसी भी खबरें आईं, कि जब इस खबर की पुष्टि के लिए पूनम के परिवार से संपर्क किया गया, तो वहां से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। अब पूनम पांडे के अकाउंट से ही उनके दो बैक टू बैक वीडियो सामने आए हैं।
पूनम पांडे ने एक और वीडियो शेयर करते हुए इस अफवाह को फैलाने के लिए माफी मांगी है। पूनम ने कहा, कि उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के लिए अवेयरनेस फैलाने के लिए अपनी मौत की झूठी खबर फैलाई थी।