उत्तराखंड में कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के विरुद्ध भूमि घोटाला और फॉरेस्ट लैंड पर निर्माण के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके आवास पर छापेमारी की कार्रवाई की है। बुधवार की सुबह ईडी ने उत्तराखंड, दिल्ली और चंडीगढ़ में 16 स्थानों पर एकसाथ रेड मारी। ईडी की टीम ने हरक सिंह रावत के आवास से अहम दस्तावेज व कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किये है।
न्यूज एजेंसी ANI की एक्स पोस्ट के अनुसार, “बुधवार की सुबह देहरादून की डिफेंस कॉलोनी स्थित हरक सिंह रावत के घर ईडी की टीम पहुंची। यहां ईडी की टीम पाखरो रेंज घोटाले से संबंधित जांच में आई है। उनके घर पर आलमारी का ताला खोलने के लिए चाभी बनाने वाले को बुलाया गया।
#WATCH | Enforcement Directorate raid continues at the Defence Colony residence of former state minister Harak Singh Rawat in Dehradun, in alleged forest scam case pic.twitter.com/ai80sJesno
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 7, 2024
ईडी की यह कार्रवाई दो अलग-अलग मामलों में हो रही है। एक मामला फॉरेस्ट लैंड से जुड़ा है तो दूसरा एक अन्य जमीन घोटाले से जुड़ा है। इससे पहले अगस्त, 2023 में विजिलेंस विभाग ने भी हरक सिंह के खिलाफ कार्रवाई की थी। सूत्रों के अनुसार, हरक सिंह के मंत्री रहते कॉर्बेट पार्क के पाखरों रेंज में टाइगर सफारी प्रोजेक्ट के लिए 169 पेड़ों के स्थान पर 6 हजार पेड़ों की अवैध रूप से कटाई की गई थी। इसके अलावा अवैध निर्माण भी हुआ था।