प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (7 फरवरी 2024) को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में संबोधन की शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण की प्रशंसा के साथ की। पीएम मोदी ने राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान एक बार फिर कांग्रेस पर तीक्ष्ण प्रहार किये। प्रधानमंत्री ने सरकारी कंपनियों में हुई उल्लेखनीय प्रगति का जिक्र करते हुए कहा, कि कांग्रेस ने केवल भ्रम फैलाने का काम किया है। हकीकत को गलत तरीके पेश करना कांग्रेस की पुरानी आदत है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कि मोदी 3.0 विकसित भारत की नींव मजबूत करने के लिए सम्पूर्ण शक्ति लगा देगी। उन्होंने कहा, “अगले 5 साल में डॉक्टरों की संख्या कई गुना बढ़ेगी। मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ेगी। इलाज सस्ता और सुलभ हो जाएगा। अगले 5 साल में हर गरीब के घर नल से जल का कनेक्शन होगा। गरीबों को पीएम आवास दिया जाएगा, कोई वंचित नहीं रहेगा।
पीएम मोदी ने कहा, कि भारत अपनी ऊर्जा जरूरतों के लिए लाखों-करोड़ों डॉलर का तेल मँगाता है, हम अगले पाँच सालों में दूसरों पर निर्भरता कम करने की कोशिश करेंगे। इसके लिए हम ग्रीन हाईड्रोजन अभियान चलाएँगे, जिससे उर्जा जरूरतें पूरी होंगी। हम 20% इथेनॉल का इस्तेमाल करेंगे, जिससे किसानों को फायदा होगा। हम एडिबल ऑयल यानी खाने के तेल मँगाते हैं, उसे कम करेंगे। हम नेचुरल फार्मिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कि विकसित भारत हमारी कमिटमेंट है। हमारी हर साँस विकसित भारत के लिए समर्पित है। उसी विश्वास के साथ हम चलते रहे हैं, चल रहे हैं और चलते रहेंगे। ये समय देश के स्वर्णकाल के रूप में सदियों तक जाना जाएगा। देश तेज गति से बदल रहा है। जीवन के हर क्षेत्र में भारतीय नई ऊँचाई पर पहुँच रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में कहा, “मैं (कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन) खरगे जी का विशेष आभार व्यक्त करना चाहता हूं।’ पीएम मोदी ने बिना किसी का नाम लिए कहा, कि लोकसभा में तो कभी कभी मनोरंजन का मौका मिल जाता है, किंतु आजकल कम मिलता है क्योंकि वे दूसरी ड्यूटी पर हैं, लेकिन लोकसभा में मनोरंजन की जो कमी थी वह आपने (खरगे ने) पूरी कर दी।”
मैं खड़गे जी का विशेष आभार प्रकट करता हूं।
मैं उस दिन इन्हें बहुत ध्यान और आनंद से सुन रहा था।
लोकसभा में मनोरंजन की जो कमी हमें खल रही थी, वो इन्होंने पूरी कर दी थी।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/6XFRqqVoLu
— BJP (@BJP4India) February 7, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं सोच रहा था, कि इतना सारा बोलने की आजादी खरगे जी को मिली कैसे? फिर मुझे ध्यान आया, कि जो दो स्पेशल कमांडर रहते हैं, वो नहीं थे। इसलिए स्वतंत्रता का भरपूर फायदा खरगे जी ने उठाया। मुझे लगता है, कि उस दिन खरगे जी ने सिनेमा का वह गाना सुना होगा – “ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा”? खरगे जी के भी कमांडो नहीं थे तो उन्हें चौके-छक्के मारने में मजा आ रहा था।”
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, कि एक बात खुशी की रही, खरगे जी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को 400 सीटें पाने का आशीर्वाद दिया है। यह आशीर्वाद सिर आंखों पर है। वह चाहें, तो अब इस आशीर्वाद को वापस ले सकते हैं। पीएम मोदी ने सैम पित्रोदा पर हमला बोलते हुए कहा, कि इनके एक मार्गदर्शक अमेरिका में बैठे हैं, जो पिछले चुनाव में ‘हुआ तो हुआ’ के लिए फेमस हो गए थे। कांग्रेस के परिवार के काफी करीबी हैं। उन्होंने अभी-अभी बाबा साहब के योगदान को छोटा करने का भरपूर प्रयास किया।
कांग्रेस के एक मार्गदर्शक अमेरिका में बैठे हुए हैं, जो कांग्रेस परिवार के बहुत करीबी हैं।
उन्होंने अभी-अभी संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर के योगदान को छोटा करने का भरपूर प्रयास किया है।
– पीएम श्री @narendramodi
पूरा वीडियो देखें: https://t.co/XmgzX1fkjm pic.twitter.com/N38NecJDcy
— BJP (@BJP4India) February 7, 2024
पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “जिस कांग्रेस ने सत्ता के लालच में सरेआम लोकतंत्र का गला घोंट दिया था, जिस कांग्रेस ने दर्जनों बार लोकतांत्रिक तरीके से चुनकर आई सरकारों को रातों-रात बर्खास्त कर दिया था, जिस कांग्रेस ने देश के संविधान, लोकतंत्र की मर्यादाओं को जेल की सलाखों के पीछे बंद कर दिया था, जिस कांग्रेस ने अखबारों पर ताले लगाने की कोशिश की थी, उस कांग्रेस ने अब देश को तोड़ने का नैरेटिव गढ़ना शुरू कर दिया है। अब वे देश को उत्तर-दक्षिण में तोड़ने के बयान दे रहे हैं।”