बनभूलपुरा में आठ फरवरी की शाम सरकारी जमीन (नजूल) पर बने अवैध मदरसा व नमाज स्थल को ध्वस्त करने पहुंची प्रशासन व पुलिस की टीम पर मुस्लिम भीड़ द्वारा की गई पत्थरबाजी, हिंसा और आगजनी को लेकर पुलिस अब एक्शन मोड में है। नैनीताल पुलिस फरार आरोपितों के पोस्टर शहर में चस्पा कर रही है। इस बीच पाँच अन्य दंगाइयों को गिरफ्तार भी किया गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई की एक्स पोस्ट के अनुसार, “हल्द्वानी की घटनाओं के आसपास के सीसीटीवी अवलोकन और अन्य सबूतों के आधार पर, पुलिस टीमों ने अब तक 42 बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। उक्त हिंसक घटना में शामिल 9 वांछित दंगाइयों के पोस्टर जारी किये गये है।”
#WATCH | Haldwani: Based on CCTV observations and other evidence around the Haldwani incidents, police teams have so far arrested 42 miscreants and recovered illegal weapons and cartridges from their possession. Posters of 9 wanted rioters involved in the said violent incident… pic.twitter.com/2vfPD93OW4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 16, 2024
नैनीताल पुलिस द्वारा वांछित बदमाशों के पोस्टर शहर में जगह-जगह चस्पा किये गये है। पुलिस की टीमें लगातार सभी संभावित स्थानों पर इन बदमाशों की तलाश कर रही है। पुलिस को बनभूलपुरा उपद्रव के मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक के अलावा तस्लीम, वसीम उर्फ हप्पा, अयाज अहमद, रईस, अब्दुल मोईद, शकील अंसारी, मौकिन सैफी और जिया उल रहमान की तलाश है।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया, कि अब्दुल मलिक व उसके बेटे अब्दुल मोइद के विदेश भागने की संभावना के मद्देनजर हुए लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया है। वहीं नैनीताल पुलिस ने जानकारी दी है, कि बृहस्पतिवार (15 फरवरी 2024) को पाँच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपितों के नाम क्रमशः मोहम्मद इस्तकार उर्फ जब्बा, शरीफ उर्फ पाचा, आदी खान, मोहम्मद आसिफ और हुकुम रजा है, जिनमें से अधिकांश बनभूलपुरा के ही रहने वाले है।
पुलिस के अनुसार, जो दंगाई फरार चल रहे हैं, उनकी पहचान के लिए पुलिस साक्ष्य एकत्रित कर रही है। पुलिस दंगों के सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ मोबाइल अथवा मीडिया द्वारा प्रसारित दिखाए गए वीडियो एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर इन दंगाइयों की पहचान और फिर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कर रही है। इसके लिए पुलिस की विशेष टीमें गठित की गई है।
गौरतलब है, कि 8 फरवरी 2024 को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और नगर निगम की टीम पर कट्टरपंथी मुस्लिमों की दंगाई भीड़ ने प्राणघातक हमला कर दिया था। दंगाइयों ने बनभूलपुरा में जमकर बवाल काटा था। उन्होंने कई गाड़ियों को फूंक दिया था। इतना ही नहीं, दंगाइयों ने मीडिया कर्मियों को भी निशाना बनाया था।