मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार (20 फरवरी 2024) को अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों एवं राज्यसभा सांसद के साथ श्री अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। अयोध्या स्थित महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा उनके सहयोगियों का भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान पूरा परिसर जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। इसके बाद सीएम धामी एयरपोर्ट से राम जन्मभूमि के लिए रवाना हुए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अयोध्या धाम में हनुमान गढ़ी और रामलला के दर्शन कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं मंगल की कामना की। इस अवसर पर सीएम धामी ने एक्स पोस्ट में कहा, “भगवान श्रीराम भारतीय संस्कृति की प्राणसत्ता हैं। श्री अयोध्या धाम में श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला का भव्य मंदिर सनातन संस्कृति के वैभव की पुनर्स्थापना के साथ ही भारत के भाग्य के कपाट खोलने में सहायक सिद्ध होगा।”
जय श्रीराम !
आज मंत्रिमंडल के साथ श्री अयोध्या धाम में रामलला के दर्शन कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं मंगल की कामना की।
भगवान श्रीराम भारतीय संस्कृति की प्राणसत्ता हैं। श्री अयोध्या धाम में श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला का भव्य मंदिर सनातन संस्कृति के वैभव की… pic.twitter.com/twt1Ydh3if
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 20, 2024
सीएम धामी ने एक अन्य एक्स पोस्ट में कहा, “सियावर रामचंद्र की जय! शताब्दियों के लंबे संघर्ष व बलिदानों के बाद 22 जनवरी को हुई प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात आज रघुकुलनंदन के दर्शन कर उल्लसित, प्रफुल्लित व हर्षित हूं।” उन्होंने कहा, “यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भव्य श्रीराम मंदिर का मूर्त स्वरुप आज हम सभी के समक्ष है। निश्चित तौर पर श्रीराम मंदिर के रुप में सनातन संस्कृति का नूतन स्वर्णिम अध्याय स्थापित हुआ है।”
सियावर रामचंद्र की जय!
शताब्दियों के लंबे संघर्ष व बलिदानों के बाद 22 जनवरी को हुई प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात आज रघुकुलनंदन के दर्शन कर उल्लसित, प्रफुल्लित व हर्षित हूं।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में भव्य श्रीराम मंदिर का… pic.twitter.com/7bNHAaJzZv
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 20, 2024
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में उत्तराखंड वासियों के लिए उत्तराखंड सरकार राज्य अतिथि गृह बनाने की तैयारी कर चुकी है। 4700 वर्ग मीटर में बनने वाले इस राज्य अतिथि गृह को बनाने के लिए हमारी सरकार ने भूमि की खरीदने के लिए 32 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में उत्तराखंड वासियों के लिए उत्तराखंड सरकार राज्य अतिथि गृह बनाने की तैयारी कर चुकी है। 4700 वर्ग मीटर में बनने वाले इस राज्य अतिथि गृह को बनाने के लिए हमारी सरकार ने भूमि की खरीदने के लिए 32 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की है
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) February 20, 2024
बता दें, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार प्रातः काल कैबिनेट में अपने सहयोगियों सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल, डॉ धन सिंह रावत, रेखा आर्य एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के साथ जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से वह अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। बताया जा रहा, कि मुख्यमंत्री एवं उनके सहयोगी श्री अयोध्या धाम में प्रभु राम की पूजा अर्चना के बाद देर शाम देहरादून लौटेंगे।