देहरादून के रेसकोर्स स्थित एक फ्लैट में गुरुवार की सुबह एक नाबालिग लड़की का शव मिलने से हड़कंप मच गया। इस घटना पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने संज्ञान लिया। उन्होंने इस संबंध में एसएसपी देहरादून से फोन पर वार्ता की। इसके साथ ही डीआईजी पी रेणुका को भी नाबालिग की मौत के कारणों की स्पष्ट जांच के आदेश दिए गए है।
समाचार एजेंसी एएनआई की एक्स पोस्ट के अनुसार, देहरादून स्थित रेसकोर्स में एक घर में एक नाबालिग लड़की का शव लटका हुआ मिला। एसएसपी देहरादून अजय सिंह का कहना है, “नाबालिग लड़की जो एक फ्लैट में नौकरानी का काम करती थी, उसकी लाश फ्लैट के बाथरूम में लटकी हुई पाई गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।”
#WATCH | Body of a minor girl found hanging in a house in the Race Course road area of Dehradun, Uttarakhand
"The minor girl who was employed as a domestic help in a house here was found hanging in the bathroom of the house where she was working. CCTV footage retrieved. Case… pic.twitter.com/2VnLA0pLb4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 29, 2024
जानकारी के अनुसार, रेसकोर्स स्थित एक शिक्षिका के फ्लैट में नाबालिग काम करती थी। बृहस्पतिवार को सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में उक्त नाबालिग का शव बाथरूम में लटका हुआ पाया गया है। इससे सवाल उठ रहे हैं, कि क्या ये मामला कत्ल का है या खुदखुशी का? एसएसपी अजय सिंह का कहना है, कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।