देहरादून से देश के तीन मुख्य शहरों अयोध्या, अमृतसर और वाराणसी के लिए सीधी हवाई सेवा के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है। तीनों हवाई सेवाओं का शुभारंभ छह मार्च को किया जायेगा। बता दें, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अयोध्या धाम में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से व्यक्तिगत रूप से देवभूमि से अयोध्या हवाई सेवा शुरू करने का अनुरोध किया था।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीनों हवाई सेवाओं को मंजूरी प्रदान किये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार प्रकट किया है। सीएम धामी ने कहा, देवभूमि से अयोध्या हवाई सेवा शुरू होने से श्रद्धालुओं को अयोध्या की यात्रा में सुविधा होगी। इसी प्रकार, देवभूमि की यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्री भी इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे।
न्यूज एजेंसी एएनआई यूपी /उत्तराखंड की एक्स पोस्ट के अनुसार, हवाई सेवाओं के उद्घाटन दिवस पर देहरादून से अयोध्या के लिए विमान सुबह 9:40 बजे उड़ान भरेगा और पूर्वाह्न 11:30 बजे अयोध्या पहुंचेगा और उसी दिन अयोध्या से दोपहर 12:15 बजे उड़ान भरकर दोपहर 1:55 बजे देहरादून पहुंचेगा।
On the inauguration day, the plane will take off from Dehradun for Ayodhya at 9:40 am and reach Ayodhya at 11:30 am. On the same day, a flight will take off from Ayodhya at 12:15 pm and reach Dehradun at 1:55 pm. Dehradun-Amritsar air service flight will take off from Amritsar at…
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 4, 2024
वहीं देहरादून-अमृतसर हवाई सेवा का विमान 12 बजे अमृतसर से उड़ान भरेगा और दोपहर 01:10 बजे देहरादून पहुंचेगा। इसी प्रकार देहरादून से दोपहर 1:35 बजे अमृतसर के लिए उड़ान भरेगा और दोपहर 2:45 बजे अमृतसर पहुंचेगा।
वाराणसी के लिए वाया पंतनगर हवाई सेवा भी छह मार्च से शुरू हो रही है। यात्री विमान सुबह 9:50 बजे देहरादून से पंतनगर के लिए उड़ान भरेगा और 10:35 बजे पंतनगर पहुंचेगा। इसी प्रकार पंतनगर से 11:15 बजे वाराणसी के लिए उड़ान भरेगा और दोपहर एक बजे वाराणसी में उतरेगा। वाराणसी से विमान दोपहर 1:40 बजे पंतनगर के लिए उड़ान भरेगा और अपराह्न 3:25 बजे पंतनगर पहुंचेगा। पंतनगर से विमान अपराह्न 3:50 बजे उड़ान भरेगा और शाम 4:35 बजे देहरादून पहुंचेगा।