उत्तराखंड में मौसम के मिजाज ने एक बार फिर करवट बदली है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान में चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों समेत 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना जताई है। जबकि कल गुरुवार 14 मार्च को भी कुछ जिलों में भी मौसम बदला रहेगा।
मौसम विशेषज्ञों का मानना है, कि अब मौसम के तापमान पर कोई विशेष असर देखने को नहीं मिलेगा। 13-14 मार्च को मौसम में होने वाले बदलाव का मैदानी इलाकों के तापमान पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा। वहीं केदारनाथ धाम सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है। जबकि निचले इलाकों में बारिश से ठंड बढ़ गई है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया, कि देहरादून , उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, पौड़ी, हरिद्वार जिले में बिजली चमकने और तेज गर्जन के साथ बारिश की संभावना है। टिहरी, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में कहीं-कहीं तेज गर्जन और बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है, कि 15 मार्च से लेकर 17 मार्च तक राज्य मैं मौसम शुष्क रहेगा।