भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार (13 मार्च 2024) को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में उत्तराखंड की दो लोकसभा सीट के लिए भी उम्मीदवारों के नामों का जिक्र है। बीजेपी द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार, हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पौड़ी गढ़वाल से पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी को प्रत्याशी बनाया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पोस्ट पर लिखा, ‘अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार’, उन्होंने कहा, “लोकसभा चुनाव 2024 हेतु भाजपा द्वारा हरिद्वार लोकसभा सीट से उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी एवं पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से श्री अनिल बलूनी जी को प्रत्याशी घोषित किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !”
‘अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार’
लोकसभा चुनाव 2024 हेतु भाजपा द्वारा हरिद्वार लोकसभा सीट से उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री @tsrawatbjp जी एवं पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से श्री @anil_baluni जी को प्रत्याशी घोषित किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !…
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) March 13, 2024
सीएम धामी ने कहा, “उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन को चुनते हुए फिर से एक बार भाजपा को लोकसभा चुनावों में प्रचण्ड बहुमत के साथ विजयश्री प्रदान करने के लिए तैयार है।”
उल्लेखनीय है, कि इन नामों के एलान के साथ उत्तराखंड में सभी सियासी अटकलों पर विराम लग गया। हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक तथा पौड़ी गढ़वाल से पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के टिकट कट गए है। बता दें, कि पहली सूची में भाजपा ने टिहरी गढ़वाल, नैनीताल और अल्मोड़ा लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किए थे। पार्टी ने इन तीनों ही सीटों पर प्रत्याशियों को रिपीट किया है।
टिहरी गढ़वाल सीट से माला राज्यलक्ष्मी शाह, नैनीताल सीट से अजय भट्ट और अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा को उम्मीदवार बनाया गया है। इस प्रकार भाजपा ने कुल मिलाकर उत्तराखंड की सभी लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। गौरतलब है, कि उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीट हैं। भाजपा इस बार पांचों सीटों में जीतकर हैट्रिक बनाना चाहती है। वहीं, कांग्रेस ने अभी केवल तीन ही सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है।