अल्मोड़ा निवासी भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन इस वर्ष फ्रांस की राजधानी पेरिस में प्रस्तावित ओलंपिक में भारतीय बैटमिंटन टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। जानकारी के मुताबिक, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन पेरिस में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। लक्ष्य सेन की इस उपलब्धि पर अल्मोड़ा में उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने आगामी पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वॉलीफाई किया है। बता दें, इस वर्ष फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त तक ओलंपिक के खेल प्रस्तावित है।
Great News for Indian Badminton !India's Lakshya Sen has mathematically qualified for Paris Olympics 2024!! 🇮🇳🏸
He joins PV Sindhu, HS Prannoy and Satwik-Chirag on the flight to Paris! ✈️@Pvsindhu1 @BAI_Media @PRANNOYHSPRI @lakshya_sen pic.twitter.com/U78Op95RiP
— Neeraj Mishra (@NrjNambo) March 30, 2024
अल्मोड़ा के तिलकपुर में जन्मे लक्ष्य सेन को बैटमिंटन खेल विरासत में मिला है। लक्ष्य सेन का बचपन से ही ओलंपिक जीतना सपना रहा है। लक्ष्य ने 20 साल की उम्र में अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की थी। लक्ष्य सेन ने 2014 में स्विस जूनियर इंटरनेशनल जीता और फरवरी 2017 में जूनियर वर्ल्ड नंबर 1 बन गए थे।
विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2018 में लक्ष्य सेन ने कांस्य पदक जीता था। वहीं कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में लक्ष्य सेन ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। लक्ष्य के बड़े भाई चिराग सेन भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के बैटमिंटन खिलाड़ी है। बता दें, कि लक्ष्य सेन के दादा सीएल सेन ने सिविल सर्विसेस में राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था। वहीं लक्ष्य के पिता डीके सेन भी अंतरराष्ट्रीय बैटमिंटन कोच हैं।