
IPL-2024 (फोटो साभार : CricTracker twitter)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2024 के दो मैचों की तिथियों में फेरबदल किया है। पहला बदलाव केकेआर बनाम राजस्थान रॉयल्स के मैच में किया गया है, जो पहले 17 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में आयोजित होना था, लेकिन अब यह मैच 16 अप्रैल को खेला जाएगा। वहीं दूसरा बदलाव गुजरात बनाम दिल्ली के मैच का है, जो पहले 16 अप्रैल को खेला जाना था लेकिन अब ये मैच 17 अप्रैल को खेला जाएगा।
गौरतलब है, कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और आईपीएल के 17वें सीजन के मुकाबले देशभर के स्टेडियम में खेले जा रहे है। अप्रैल के महीने में नवरात्री का पर्व है और रामनवमी के दिन सुरक्षा कारणों के चलते आईपीएल के वर्तमान सीजन के दो मैचों की तारीख में बदलाव किये गए है।
दरअसल 17 अप्रैल को रामनवमी के दिन कोलकाता के ईडन गार्डन में केकेआर बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाना था, लेकिन अब ये मैच एक दिन पहले 16 अप्रैल को खेला जाएगा, क्योंकि कोलाकाता पुलिस ने मैच के लिए सुरक्षा देने से इंकार कर दिया था। ऐसे में आईपीएल 2024 के इस मुकाबले की तारीख को बदलने के अलावा बीसीसीआई के पास कोई और विकल्प नहीं था।