प्रदेश के मैदानी शहरों में जहरखुरानी गिरोह हर दिन किसी न किसी को अपना शिकार बना रहा है। इसी क्रम में घनसाली से हरिद्वार आए एक महिला सहित चार यात्रियों को एक अज्ञात शख्स ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इस नशीली चाय को पीकर यात्री बेसुध हो गए। चारों बैरागी कैंप में बेहोशी की अवस्था में पाए गए। आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सभी को अस्पताल पहुंचाया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना बीते सोमवार की बताई जा रही है। यात्रियों से लूटपाट की बात भी सामने आई है, वहीं फिलहाल पुलिस की प्रारंभिक जांच में लूट की पुष्टि नहीं हुई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार, घनसाली से एक परिवार हरिद्वार आया था। जिसमें एक महिला और तीन पुरुष शामिल थे।
होश में आने के बाद पीड़ितों ने पुलिस को बताया, कि उन्हें बस अड्डे के नजदीक एक नेपाली मूल का युवक मिला। उसने उन्हें बातों में उलझाकर चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पीने को दी। इसके बाद ऑटो से उन्हें बैरागी कैंप कनखल ले गया। जहां चारों बेसुध हो गए। इसके बाद युवक उन्हें छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों ने चारों को बेहोशी की हालात में देखकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस से चारों को अस्पताल भिजवाया।
यात्रियों ने पुलिस को नकदी और मोबाइल फोन लूट की बात भी बताई है। हालांकि पुलिस ने फिलहाल अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। कनखल थाने के एसएसआई सुभाष चंद्रा ने मीडिया को बताया है, कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। लूट की बात अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
गौरतलब है, कि लंबे रूट की रोडवेज की बसों और ट्रेनों में जहरखुरानी गिरोह लूट की वारदात को अंजाम देता है। गिरोह के सदस्य सवारी बनकर बसों, ट्रेनों में चढ़ जाते हैं। इसके बाद सुनियोजित तरीके से आसपास बैठे अनजान लोगों से बात करते हुए दोस्ती का नाटक करते हैं। फिर सिगरेट, चाय, कोल्डड्रिंक और फल आदि भोजन की वस्तुओं के साथ नशीला पदार्थ खिला देते है, या फिर धोखे से नशीला स्प्रे सुंघा देते है। इसके बाद यात्री बेहोश हो जाता जिसके बाद उसका सारा सामान लूट लिया जाता है।