मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार (7 अप्रैल 2024) को टिहरी के चंबा में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में आयोजित भव्य रोड शो में शामिल हुए। इस दौरान सीएम धामी ने टिहरी रियासत के स्वाधीनता संग्राम के वीर योद्धा श्रीदेव सुमन और विक्टोरिया क्रॉस वीसी गबर सिंह के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
चंबा में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “10 वर्ष पूर्व आपके एक वोट की ताकत ने संपूर्ण भारत की तस्वीर बदल दी थी, इस बार हमें 400 से अधिक सीटें जीतकर प्रधानमंत्री जी के हाथों को और अधिक मजबूत बनाना है तथा “अंत्योदय से राष्ट्रनिर्माण” के संकल्प को पूरा करने में अपनी भागीदारी निभानी है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अगले 5 सालों में ही स्वर्णिम भारत की तस्वीर दिखनी शुरू हो जाएगी।”
10 वर्ष पूर्व आपके एक वोट की ताकत ने संपूर्ण भारत की तस्वीर बदल दी थी, इस बार हमें 400 से अधिक सीटें जीतकर प्रधानमंत्री जी के हाथों को और अधिक मजबूत बनाना है तथा "अंत्योदय से राष्ट्रनिर्माण" के संकल्प को पूरा करने में अपनी भागीदारी निभानी है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अगले 5… pic.twitter.com/8rOQUYnOkg
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) April 7, 2024
सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा,“प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हुआ है। जिसे कभी सपेरों का देश कहा जाता था, आज वह देश तरक्की के नए आयाम स्थापित कर रहा है। मोदी जी ने गरीबी को जड़ से उखाड़ फेकने का निर्णय लिया है।” उन्होंने कहा, “आज ऐसी योजनाएं शुरू की गई हैं जिनसे किसान, महिलाओं, गरीबों को लाभ पहुंचता है। आज ऐसी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिन्होंने लोगों के जीवन को बदलने का काम किया है। पहले योजनाएं कुछ लोग और कुछ वर्गों को ध्यान में रखकर बनती थी।”
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 10 साल के कालखंड में अपना एक-एक पल, एक-एक क्षण देश को समर्पित किया है, इसलिए वो कहते हैं कि देश के 140 करोड़ लोग उनका परिवार है। उनके नेतृत्व में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं।” सीएम धामी ने कहा, “पहले कश्मीर में अलग विधान चलता था, लेकिन आज कश्मीर से धारा 370 समाप्त हो गई है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति दिलाई है।”
“पहले कश्मीर में अलग विधान चलता था, लेकिन आज कश्मीर से धारा 370 समाप्त हो गई है। माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति दिलाई है।” : मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी pic.twitter.com/8kWBYIvaJN
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) April 7, 2024
सीएम धामी ने कांग्रेस पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा, कि कांग्रेस ने राज्य की पांच लोकसभा सीटों में से एक पर भी महिला को टिकट नहीं दिया है। उन्होंने कहा, कि कांग्रेस केवल तुष्टिकरण, परिवारवाद और भ्रष्टाचार में उलझी हुई है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में भी तुष्टिकरण को भी बढ़ावा दिया है। भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में महिलाओं को आगे रखकर उत्तराखंड का समग्र विकास कर रही है।
सीएम धामी ने अपने संबोधन में आगे कहा, “उत्तराखंड की जनता ने विधानसभा चुनाव में मिथक तोड़ कर इतिहास बना दिया और पिछले ढ़ाई वर्षों में हमने चुनौतीपूर्ण निर्णय लिए हैं। प्रदेश के अंदर धर्मांतरण रोकने के लिए हमने कानून बनाया है। साथ ही हमने अपने वादे के अनुरूप यूसीसी को लागू किया है।” उन्होंने कहा, कि उत्तराखंड देश का अकेला ऐसा राज्य है, जिसमें समान नागरिक संहिता, सख्त नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण रोकने, दंगा रोकने से लेकर महिलाओं को सरकारी नौकरी में 30 प्रतिशत आरक्षण देने का कानून बनाया है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि टिहरी झील को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल बनाने, चारों ओर रिंग रोड व देहरादून से टिहरी झील तक सुरंग निर्माण की डीपीआर को भी जल्द स्वीकृति मिलेगी। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक किशोर उपाध्याय, पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनाई, जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, सुभाष चंद रमोला, ब्लॉक प्रमुख शिवानी बिष्ट, मस्ता सिंह नेगी समेत पार्टी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।