
ऊखीमठ का रिंकू नेगी बना करोड़पति, जीते दो करोड़
उत्तराखंड में कई युवा Dream11 में टीम बनाकर करोड़ों रुपए जीत चुके है। इसी क्रम में अब रुद्रप्रयाग जिले के निवासी रिंकू नेगी का भाग्य चमका है। ऊखीमठ के दैड़ा गांव के निवासी रिंकू नेगी ने Dream 11 में 2 करोड़ की बड़ी रकम जीत ली है। उनकी इस कामयाबी से उनके परिवार में उत्सव का माहौल है। रिंकू के करोड़पति बनने की पूरे क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रमोद नेगी उर्फ रिंकू पिछले एक साल से ड्रीम 11 में अपनी टीम बनाकर अपनी भाग्य आजमा रहे है। रिंकू ने चेन्नई सुपरकिंग्स एवं कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में अपनी टीम में रविन्द्र जडेजा को कप्तान जबकि रितुराज गायकवाड़ को उपकप्तान बनाया था। उनकी इस टीम ने 23 करोड़ वाले कांटेस्ट में न केवल 819 अंकों के साथ नंबर वन की रैंक हासिल की, बल्कि वह दो करोड़ की धनराशि जीतने में भी सफल रहे।