प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (11 अप्रैल 2024) को योगनगरी ऋषिकेश के आइडीपीएल स्थित हॉकी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान मंच पर कुछ ऐसा घटित हुआ कि रैली में उपस्थित लोग चौंक गए। दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जब मंच पर भाषण देने के लिए पीछे से जाने लगे, तो पीएम मोदी ने अचानक उनका हाथ पकड़ लिया और उन्हें आगे से जाने का संकेत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषिकेश में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पहाड़ी बोली में अपने भाषण की शुरुआत कर लोगों का दिल जीत लिया। इस भव्य चुनावी रैली में पीएम मोदी ने एक ऐसा काम किया, जिसने सबका ध्यान खींचा। पीएम मोदी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीएम मोदी की विनम्रता की लोग खूब प्रशंसा कर रहे है।
उत्तराखंड में आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की रैली थी। बारी आई बोलने की, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की। वो पीएम के सामने से गुजरना नही चाह रहे थे इसलिए पोडियम जाने को पीछे से निकलने उठे लेकिन प्रधानमंत्री ने उन्हे अपने सामने से होकर जाने के लिए हाथ पकड़ कर इशारा… pic.twitter.com/L6oH9xqUfw
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) April 11, 2024
दरअसल, मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम धामी, त्रिवेंद्र सिंह रावत, अनिल बलूनी समेत अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित थे, तभी कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। जब सीएम धामी जनसभा को संबोधित करने के लिए मंच पर पीछे से जाने लगे थे, तभी पीएम मोदी ने उनका हाथ पकड़ लिया और सम्मान देते हुए कहा, कि आगे से जाइए। इसके बाद सीएम धामी, प्रधानमंत्री मोदी के सामने से ही पोडियम की तरफ गए और अपना भाषण आरंभ किया।
उल्लेखनीय है, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषिकेश में अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कामों पर मुहर लगाते हुए उनकी जमकर तारीफ की और शाबाशी भी दी। पीएम मोदी ने कहा, कि कड़ी मेहनत के साथ धामी सरकार उत्तराखंड में शानदार कार्य कर रही है