नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट में चुनावी अभियान को धार देने के लिए शनिवार (13 अप्रैल 2024) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज में आयोजित विजय संकल्प रैली में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि बाबा श्री केदारनाथ जी की पावन धरा, देवभूमि उत्तराखंड ने ‘जो राम को लाए हैं’, उन्हें पुन: लाने का संकल्प ले लिया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हल्द्वानी में अपने संबोधन में कहा, कि बेटी और व्यापारियों को परेशान करने वालों की जगह जेल या जहनुम्म में होगी। सात वर्ष में यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ और न ही कर्फ्यू लगा। अब कावड़ यात्रा बम बम के साथ निकल रही है। अब बमबाजी नहीं होती।
सीएम योगी ने कहा, कि उत्तराखंड अनेक महापुरुषों को जन्म देने वाली धरती है। यूपी के पहले मुख्यमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत, नारायण दत्त तिवारी और हेमवती नंदन बहुगुणा को इसी धरती ने जन्म दिया है। ऐसी धरती को कोटि कोटि नमन करता हूं। देवभूमि के कंकड़ कंकड़ में शंकर है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “उत्तर प्रदेश को उत्तराखंड से अलग नहीं कर सकते हैं। उत्तराखंड से निकलने वाले पानी से ही उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनता है। अगर कोई भी अपराधी उत्तर प्रदेश में अपराध कर उत्तराखंड भागना चाहता है तो उस किसी लायक नहीं छोड़ेंगे। उत्तराखंड की पवित्र भूमि को अपवित्र नहीं होने देंगे।” उन्होंने कहा, कि भारत आज पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से तरक्की कर रहा है। यूपी में डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है। रक्षा उत्पादन के रूप में भारत आत्मनिर्भर बन रहा है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा, कि इस बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी भी हमें करनी है। हमने समान नागरिक संहिता विधेयक पारित किया। नकल विरोधी कानून लागू किया, लैंड जिहाद के खिलाफ कार्यवाही की, धर्मांतरण विरोधी कानून और दंगा विरोधी कानून हम लेकर आए हैं। दंगे में हुए नुकसान की भरपाई दंगा करने वाले भरेंगे।
सीएम धामी ने कहा, “योगी जी को देश का बच्चा-बच्चा बुलडोजर बाबा के नाम से जानता है। 2017 से पहले उत्तर प्रदेश को एक बीमारू राज्य के रूप में जाना जाता था, लेकिन आज योगी जी के राज में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन गया है। यूपी में अपराध पर अंकुश लगा है।” उन्होंने कहा,” “हम सभी जानते हैं कि राम लला इस बार राम नवमी का पर्व अपने महल में मनाएंगे। आज प्रधानमंत्री जी के संकल्प और योगी जी के नेतृत्व में अयोध्या का राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है।”
“हम सभी जानते हैं कि राम लला इस बार राम नवमी का पर्व अपने महल में मनाएंगे। आज प्रधानमंत्री जी के संकल्प और योगी जी के नेतृत्व में अयोध्या का राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है।”: मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। #ModiJiKaPranam#ModiJiKaRamRam pic.twitter.com/2nDYwWXPVA
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) April 13, 2024
मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “भाजपा संस्कृति और संस्कार की पार्टी है, जबकि, कांग्रेस तुष्टिकरण का जहर घोलती है। कांग्रेस चुनाव के लिए मुस्लिम पर्सनल लॉ लागू करने की बात करती हैं।” उन्होंने कहा, “कांग्रेस कहती है कि हम सांप्रदायिक है। यदि वंदे मातरम पर गर्व करना सांप्रदायिकता है तो हम सांप्रदायिक है। कांग्रेस के नेता चुनाव के समय सिर्फ वोट बैंक के लिए टोपी और जनेऊ धारण कर लेते हैं।”